Microsoft Surface Laptop Go launched: माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया लैपटॉप मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप गो (Microsoft Surface Laptop Go) है। माइक्रोसॉफ्ट का यह लैपटॉप नॉन डिटेचेबल (non-detachable) कीबोर्ड के साथ आता है और इससे पहले के सरफेस लैपटॉप में यह फीचर नहीं आता था। कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर पूरे दिन यानी लगभग 12 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसमें 10th-generation Intel Core i5 प्रोसेसर और 16GB तक की रैम प्राप्त होगी। साथ ही इसकी स्क्रीन टचस्कीन फीचर को सपोर्ट करेगी। इस लैपटॉप की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है।

Microsoft Surface Laptop Go कीमत
Microsoft Surface Laptop Go को भारत में 63,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस शुरुआती वेरियंट में Intel Core i5 प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, 71,999 रुपये में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट खरीदा जा सकेगा। इतना ही नहीं 91,999 रुपये खर्च करके 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 16जीबी रैम के लिए यूजर्स को 1,10,999 रुपये खर्च करने होंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस लैपटॉप को प्लेटीनम कलर में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को ईजी ईएमआई ऑप्शन के साथ ऑफलाइन और अमेजन (Amazon) से खरीद जा सकता है।

Microsoft Surface Laptop Go स्पेसिफिकेशन
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप गो में 12.45 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और यह विंडोज 10 होम पर काम करता है। साथ ही कंपनी ने इसमें फुल साइच कीबोर्ड दिया है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए कंपनी ने इसमें omnisonic स्पीकर्स दिए हैं, जिनसे Dolby Audio का लुत्फ उठाया जा सकेगा। साथ ही वीडियो कॉल के लिए इसमें 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले HD webcam दिया गया है।

Microsoft Surface Laptop Go बैटरी बैकअप
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप गो के बारे में बताते हुए कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर फुल डे यानी 12 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। 1.1 किलोग्राम वजनी यह लैपटॉप कई दमदार अन्य फीचर्स से लैस है, जिनमें से मुख्य Device Firmware Configuration Interface (DFCI) और Microsoft Endpoint Manager हैं।