Microsoft Server Down: दुनिया की सबसे दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खामी के चलते पूरी दुनिया में खलबली मच गई। देश में ही नहीं दुनियाभर में टेलिकॉम, बैंकिंग, एयरलाइन सर्विसेज ठप पड़ गईं और अरबों रुपये का नुकसान हो गया। ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने अब इस खामी पर कहा है कि थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के अपडेट रोलआउट के चलते विंडोज सिस्टम के प्रभावित हुए हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा, ”हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।”

Microsoft Windows Outage LIVE Updates: IT संकट की चपेट में पूरी दुनिया, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा- जल्द सामान्य होगी सर्विस

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आए इस संकट के चलते दुनिया भर में एयरलाइंस, बैंकों और व्यवसायों का संचालन प्रभावित हुआ है। संकट ने दुनिया भर में व्यवसायों और सिस्टम के संचालन को अधर में लटका दिया।

कंपनी प्रवक्ता ने कहा, ”हम तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर मंच के अपडेट के कारण विंडोज उपकरणों को प्रभावित करने वाली समस्या से अवगत हैं।” इस समस्या की वजह से हवाईअड्डे और एयरलाइन के परिचालन में व्यवधान आया। इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा ने अपने नेटवर्क पर ऑनलाइन चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं में व्यवधान का सामना किया। ऐसे में उन्हें ‘मैनुअल मोड’ अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कई यूजर्स ने इस तरह के संकट की निगरानी करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर व्यवधान की सूचना दी। कई लोगों ने अपनी निराशा जताने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) का सहारा लिया।

हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक संकट से उसकी प्रणाली अप्रभावित हैं। शेयर बाजार एनएसई और बीएसई ने भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट प्रणाली के वैश्विक संकट से उन पर कोई असर नहीं हुआ।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आईटी मंत्रालय वैश्विक संकट के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है, और कहा कि एनआईसी नेटवर्क प्रभावित नहीं है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस संकट की वजह पता चल गईहै और समस्या को हल करने के लिए अपडेट जारी किए गए हैं।