Microsoft Services Down: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज डाउन होने की शिकायतें दुनियाभर के यूजर्स ने की। Microsoft Services जैसे Teams, Outlook, Microsoft 365, OneDrive for Business, Exchange Online, SharePoint Online, Graph और Azure जैसी सर्विसेज ने काम करना बंद कर दिया। वेबसाइट ट्रैकर Downdetector के मुताबिक, यूजर्स को इन सभी सर्विस को इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है।
Mircrosoft 365 के लिए स्टेटस पेज के मुताबिक, कंपनी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि यूजर्स, मल्टीपल सर्विसेज एक्सेस करने में परेशानी हो रही है।
-Microsoft Teams
-Exchange Online
-Outlook
-SharePoint Online
-OneDrive for Business
-Microsoft Graph
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इस आउटेज के लिए ‘नेटवर्क में आई संभावित समस्या’ जिम्मेदार है और ‘अगली ट्रबलूशूट स्टेप के लिए स्थिति को रिव्यू किया जा रहा’ है।
माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल सर्वस भारत सहित कई दूसरे मार्केट में डाउन हो गई है। ट्विटर पर यूजर्स ने इससे जुड़ी शिकायत भी की है। ऐसा लग रहा है कि यह समस्या सर्वर से जुड़ी है और फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इसके अलावा कुछ यूजर्स ने Microsoft के वीडियो कॉलिंग ऐप Teams के भी काम ना करने की शिकायत की है। बता दें कि Teams ऐप को खासतौर पर कंपनियों और कर्मचारियों के लिए बनाया गया है।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस Azure Cloud के भी डाउन होने की खबरे हैं। क्लाउड सर्विस के ठप होने के चलते, माइक्रोसॉफट की कई सर्विस ऑफलाइन हो गई हैं। इन सर्विसेज के अलावा दुनियाभर के कई यूजर्स के लिए GitHub social coding भी डाउन है। आपको याद दिला दें कि 2 जनवरी को इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस डाउन हुईं थीं।