Micromax In Series, Upcoming Smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Micromax 3 नवंबर को अपनी नई इन सीरीज़ के साथ वापसी करने वाली है। कंपनी अपनी इस नई इन सीरीज़ के तहत कई Micromax Mobiles को लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च में अब एक सप्ताह ही शेष है और कंपनी ने इन सीरीज़ को टीज़ करना शुरू कर दिया है।
माइक्रोमैक्स ने हाल ही में ट्वीट कर टीज़र वीडियो को जारी किया है जिससे In Series के नए स्मार्टफोन्स के नाम का संकेत तो नहीं लेकिन चिपसेट की जानकारी जरूरी दी गई है।
Micromax In Series Processors: इन प्रोसेसर का होगा इस्तेमाल
माइक्रोमैक्स इन सीरीज़ के स्मार्टफोन्स भारत में 3 नवंबर को लॉन्च किए जाएंगे। Realme और Xiaomi को टक्कर देने के लिए भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपनी नई सीरीज़ के साथ मार्केट में फिर से वापसी की तैयार कर रही है।
Micromax के नए टीज़र वीडियो से प्रोसेसर डिटेल्स के बारे में जानकारी सामने आई है। टीज़र वीडियो को देखने से पता चलता है की नए इन सीरीज़ मॉडल्स मीडियाटेक हीलियो जी35 और हीलियो जी85 चिपसेट से लैस होंगे।
India is gearing up to game on with the ultimate performance. And we have the perfect processor for that. Share the screenshot to tell us which one you think it is. #INMobiles unveiling on 3rd Nov, 12 noon.#MicromaxIsBack #INForIndia pic.twitter.com/g4EoKHN7Pr
— Micromax India (@Micromax__India) October 27, 2020
आगामी Micromax phones को लेकर ऐसा कहा जा रहा है की इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
मार्केट में मौजूद हैं मीडियाटेक हीलियो जी85 और जी35 प्रोसेसर वाले ये स्मार्टफोन्स
मई में लॉन्च हुआ गेमिंग-फोक्सड मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स जैसे की Realme Narzo 20 और Redmi Note 9 में मौजूद है।
ये भी पढ़ें- Apple iPhone 12 पर ऐसे मिलेगा 63 हजार तक का डिस्काउंट, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
वहीं मीडियाटेक हीलियो जी35 से जून में पर्दा उठाया गया था और Realme C11, Redmi 9 और Poco C3 बजट स्मार्टफोन्स इस प्रोसेसर के साथ आते हैं।
ये भी पढ़ें- FAUG Game Teaser: देसी एक्शन गेम FAU-G का टीज़र वीडियो जारी, गलवान घाटी की मिली झलक, जानें डिटेल्स
कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में Micromax smartphones के कुछ फीचर्स के बारे में भी जिक्र किया गया है। यदि आप भी इस बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।