Micromax In 1 Price: माइक्रोमैक्स ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Micromax In 1 है। माइक्रोमैक्स ने बीते साल नवंबर को अपने ब्रांड को रिलॉन्च किया था और उसके बाद का यह तीसरा एंड्रॉयड फोन है। यह फोन मिड रेंज के सेगमेंट में आया है और मीडियाटेक चिपसेट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें stock Android का एक्सपीरियंस मिलेगा।

Micromax In 1 को 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज को खरीदा जा सकता है। इस फोन का 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट भी मौजूद है, जिसके लिए 11,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस फोन की पहली सेल 26 मार्च से शुरू होगी और इसे पर्पल और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया है।

Micromax In 1 के स्पेसिफिकेशन

माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जो फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन में है। इसमें पंच होल भी है। इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी और 18वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 180 घंटे का स्टैंडबाय दे सकता है।

Micromax In 1 का कैमरा सेटअप

माइक्रोमैक्स का यह फोन 48 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है, अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इस फोन में एडवांस नाइट मोड दिया है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन Android 10 पर काम करता है।

Micromax In 1 के अन्य फीचर्स

माइक्रोमैक्स के इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल Vowifi, ड्यूल VoLte और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में प्रॉक्सिमिटी, लाइट, एक्सीलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप और ग्रेविटी सेंसर भी दिए हैं।