माइक्रोमैक्स ने बजट स्मार्टफोन मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए कैनवस सीरीज का एक और फोन लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि नया मॉडल ‘कैनवस 5 लाइट’ एक कंप्लीट स्मार्टफोन है। फोन 4G क्नेक्टिविटी सपोर्ट करता है। फोन में रिलायंस जियो की 4G सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने अपने कैनवस लाइट फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले और 1GHz मीडियाटेक 6735P क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। सेल्फी के लिए माइक्रोमैक्स ने अपने इस बजट फोन में 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है, जबकि प्राइमरी कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
फोन लॉन्च पर माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभाजीत सेन ने बताया कि माइक्रोमैक्स की कोशिश ऐसे फोन पेश करनी की रही है, जिसमें सुलभ कीमतों में उपभोक्ता को लेटेस्ट डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि कैनवस 5 लाइट को बनाने में हमने कोई भी समझौत नहीं किया। यह त्योहारी सीजन के लिए ऑन-इन-वन साबित होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 6499 है जो स्नैपडील वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स ने इससे पहले नवंबर 2015 में कैनवस 5 लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई थी। इस ड्यूल सिम फोन में 5.2 इंज की फुल एचडी डिस्प्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया था। फोन में 3जीबी की रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्पेस दिया गया था। फोन में 2900 mAh की बैटरी दी गई थी।
बता दें कि रिलायंस जियो सिम सिर्फ 4जी सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में ही काम करता है। सिम के साथ 31 दिसंबर तक के लिए अनलिमिटेड 4जी, अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो ऐप्स, एसएमएस जैसी सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही हैं।