माइक्रोमैक्स ने दो कम कीमत वाले स्मार्टफोन Bolt Supreme और Bolt Supreme-2 लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत तीन हजार रुपए से भी कम है। दोनों में क्वाड-कोर प्रोसेसर है। माइक्रोमैक्स का कहना है कि पहली बार स्मार्टफोन यूज करने वालों के लिए इन्हें लॉन्च किया गया है।

Micromax Bolt Supreme के फीचर्स
3.5 इंच की डिस्प्ले वाले Micromax Bolt Supreme की कीमत 2,749 रखी गई है। इसमें 1.2 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी की रैम, 4 जीबी इंटरनेट मैमोरी (जिसे मैमोरी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है)। इसका कैमरा 2-मेगापिक्सल है और फ्रंड कैमरा वीजीए है। बैटरी 1200mAh की है और ओएस एंड्रवॉयड-एल है।

Bolt Supreme-2 के फीचर्स
Bolt Supreme-2 की डिस्पले 3.9 इंच की है। इसकी बैटरी 1400mAh की है बाकी फीचर्स Micromax Bolt Supreme वाले ही हैं। इसकी कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन 3जी सपोर्ट करते हैं।

माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शुभाजीत सेन ने बताया, ‘3 हजार रुपए से भी कम कीमत में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करके हमें काफी खुशी है। हमें लगता है कि पहली बार स्मार्टफोन यूज वाले यूजर्स के लिए ये हैंडसेट्स काफी फायदेमंद होंगे।’