Mi Super Sale: यदि आप नए Redmi स्मार्टफोन को खरीदना का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर मी सुपर सेल का आगाज़ 11 मार्च को हुआ था और आज मी सेल (Mi Sale) का आखिरी दिन है। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि मी सुपर सेल में कौन-कौन से रेडमी स्मार्टफोन्स मिल रहे सस्ते में।
Redmi Note 8 Pro Price in India
रेडमी नोट 8 प्रो पर 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये (एमआरपी 17,999 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को 17,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
इसका मतलब 64 जीबी मॉडल एमआरपी से 3000 रुपये, 6 जीबी रैम/128 जीबी मॉडल 2,000 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट भी 2000 रुपये सस्ते में मिल रहा है।
Redmi 8A Dual Price in India
रेडमी 8ए डुअल पर 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये (एमआरपी 7,499 रुपये) में बेचा जा रहा है। 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये (एमआरपी 7,999 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब दोनों ही मॉडल एमआरपी से 1000 रुपये सस्ते में बेचे जा रहे हैं।
Redmi K20 Pro Price in India
रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये (एमआरपी 31,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब दोनों ही मॉडल एमआरपी से 4000 रुपये सस्ते में मिल रहे हैं।
Redmi K20 Price in India
रेडमी के20 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये (एमआरपी 24,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। 64 जीबी मॉडल 3000 रुपये और 128 जीबी मॉडल एमआरपी से 2000 रुपये सस्ते में मिल रहे हैं।
Redmi 8A Price in India
रेडमी 8ए के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये (एमआरपी 7,999 रुपये) तो वहीं 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये (एमआरपी 8,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 2 जीबी मॉडल 1500 रुपये और 3 जीबी मॉडल एमआरपी से 2000 रुपये सस्ते में मिल रहा है।
Redmi Go Price in India
रेडमी गो के 1 जीबी रैम/8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,299 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये), 1 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 8 जीबी मॉडल 1700 रुपये और 16 जीबी मॉडल एमआरपी से 1500 रुपये सस्ते में मिल रहा है।
Samsung Galaxy M21 आज इन फीचर्स के साथ होगा भारत में लॉन्च, जानें डिटेल्स
Amazon पर 5000 mAh बैटरी वाला Redmi 8A Dual ऐसे मिल सकता है 449 रुपये में! जानें खासियतें