Mi Notebook 14 Price, Mi Notebook 14 Horizon Edition Price: आप भी अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो बता दें कि हाल ही में भारत में लॉन्च हुए मी नोटबुक 14 और मी नोटबुक14 Horizon एडिशन की आज पहली सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सेल शुरू होने से पहले आइए आपको ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Mi Notebook 14 Horizon Edition Specifications

डिस्प्ले: मी नोटबुक 14 Horizon एडिशन विंडोज़ 10 होम पर काम करता है। इसमें 14 इंच फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है।

कनेक्टिविटी: बात अगर कनेक्टिविटी की करें तो इस एडिशन में ब्लूटूथ5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट के अलावा चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को भी जगह मिली है।

प्रोसेसर, ग्राफिक्स, स्टोरेज, रैम: यह Mi Notebook 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5-10210यू और इंटेल कोर आई7-10510यू प्रोसेसर दो ऑप्शन के साथ उतारे गए हैं। यह ऑनबोर्ड ग्राफिक्स या एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स350 (Nvidia GeForce MX350) जीपीयू और 8 जीबी डीडीआर4 रैम के साथ आता है। 3,000 एमबी प्रति सेकेंड के बैंडविड्थ के साथ 512GB तक NVMe M.2 एसएसडी स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता: इस Mi Notebook एडिशन के बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 46Wh बैटरी दी गई है, इसे लेकर कहा गया है कि सिंगल चार्ज में यह 10 घंटे तक का यूसेज प्रदान करती है।

टॉप और डिस्प्ले पैनल के किनारों पर 3 मिलीमीटर बेज़ल्स हैं। Mi Notebook 14 Horizon Edition में यूजर को डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग और स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। Xiaomi ने लैपटॉप में Mi Blaze Unlock और Mi Quickshare जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नोटबुक में चिकलेट-स्टाइल कीबोर्ड दिया गया है जो सीज़र मैकेनिज़्म से लैस है। गौर करने वाली बात यह है कि कीबोर्ड मल्टीटच-सपोर्टिंग ट्रैकपैड के साथ आता है।

Mi Notebook 14 Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: मी नोटबुक 14 विंडोज 10 होम पर काम करता है और इसमें 14 इंच फुल-एचडी(1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: मी नोटबुक 14 में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स250 ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा नोटबुक में 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 512 जीबी तक साटा एसएसडी स्टोरेज है। नोटबुक के टॉप और डिस्प्ले पैनल के किनारों में 3 मिलीमीटर पतले बेज़ेल्स हैं। इसमें इन-बिल्ट वेबकैम शामिल नहीं है।

दोनों ही नोटबुक में बिल्ट-इन वेबकैम तो नहीं दिया गया है लेकिन Xiaomi नोटबुक के साथ यूएसबी वेबकैम दे रही है।इस नोटबुक की बैटरी लाइफ के बारे में बताया गया है कि सिंगल चार्ज में यह 10 घंटे तक काम करती है और इस नोटबुक का वज़न 1.5 किलोग्राम है।

Mi Notebook 14 Horizon Edition Price in India

वहीं, दूसरी तरफ इस नोटबुक एडिशन की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है, यह दाम इंटेल कोर आई5 मॉडल का है। वहीं इसके इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ इसकी कीमत 59,999 रुपये होगी। ग्राहक इन लैपटॉप को Amazon और Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर (mi store) मी डॉट कॉम से खरीद सकेंगे।

Mi Notebook 14 Price in India

भारत में मी नोटबुक 14 के 256 जीबी एसएसडी मॉडल की कीमत 41,999 रुपये तय की गई है, वहीं इसके 512 जीबी एसएसडी मॉडल का दाम 44,999 रुपये है। एक मॉडल Nvidia GeForce MX250 जीपीयू के साथ आता है और इसकी कीमत 47,999 रुपये तय की गई है।

यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये कीमतें प्रोमोशनल कीमत हैं और केवल 16 जुलाई तक वैध हैं। इसके बाद, Xiaomi के सभी तीन मॉडलों के मूल्य में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Offers

मी डॉट कॉम से खरीदी के दौरान ग्राहकों की सहूलियत के लिए 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 2000 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।

Redmi Note 9 Pro Max को आज खरीदने का मौका, ये हैं 64MP कैमरा फोन के खास फीचर्स, जानें कीमत और ऑफर्स

Motorola One Fusion+ भारत में लॉन्च, ये हैं 64MP कैमरा फोन की खासियतें, जानें कीमत और सेल तारीख