Mi Band 5 vs Mi Band 4: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग स्मार्ट बैंड मी बैंड 4 के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। यदि आप खुद के लिए नया अर्फोडेबल Fitness Band खरीदना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं की मी बैंड 4 और मी बैंड 5 फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से कितने अलग हैं।

Mi Band 5 vs Mi Band 4: डिस्प्ले

मी बैंड 5 का डिस्प्ले साइज़ बढ़ाया गया है। मी बैंड 4 में 0.95 इंच एमोलेड डिस्प्ले है तो वहीं अब इस नए फिटनेस बैंड में 1.1 इंच AMOLED Display मिलेगा।
मी बैंड 4 में 100 से कम वॉच फैस हैं तो वहीं नया Mi Band अनलिमिटेड वॉच फेस के साथ आता है और यूजर इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं। अब ये ग्राहकों पर निर्भर करता है कि वह बड़ा डिस्प्ले चाहते हैं या फिर नहीं।

Mi Band 5 vs Mi Band 4: फीचर्स

दोनों ही डिवाइस में यूज़र कॉल को ट्रैक कर पाएंगे, नोटिफिकेशन देख सकेंगे, अपनी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। दोनों ही बैंड 5ATM रेटेड वाटर रेसिस्टेंस के साथ आते हैं।

नए मी बैंड में पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (PAI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फिजिकल एक्टीविटी के आधार पर डिटेल हेल्थ-ट्रैकिंग रेटिंग प्रदान करता है।  Mi का दावा है कि स्लीप ट्रैकिंग में भी 40 प्रतिशत सुधार हुआ है जो REM (रैपिड आई मूवमेंट) को बेहतर तरीके से ट्रैक करने में मदद करता है।

Covid-19 को ध्यान में रखते हुए नए मी बैंड में यूज़र्स के लिए 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिसमें इनडोर एक्सरसाइज ट्रैकिंग फीचर्स जैसे की इंडोर साइकलिंग, पूल स्विमिंग, जंर रोप, रोइंग मशीन और योगा शामिल है। इन फीचर्स के अलावा ब्रेथ ट्रैकिंग, स्ट्रैस मॉनिटरिंग आदि फीचर्स भी नए Fitness Band में मिलेंगे।

Samsung Galaxy M51 समेत भारत में इस महीने लॉन्च हुए ये 12 दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Mi Band 5 vs Mi Band 4: बैटरी और चार्जिंग

मी बैंड 4 की बैटरी सिंगल चार्ज में 20 दिनों तक चल सकती है तो वहीं दूसरी तरफ मी स्मार्ट बैंड 5 दो या तीन सप्ताह तक चल सकता है लेकिन यह निर्भर करता है कि आप इसे सामान्य मोड में इस्तेमाल करते हैं या फिर पावर-सेविंग मोड में। सिर्फ चार्जिंग के लिए स्ट्रैप से कैप्सूल निकालने की जरूरत को खत्म करने के लिए Xiaomi ने बैंड के पिछले हिस्से में मैगनेटिक पिन दिए हैं।

Dangerous Apps: Google Play Store से हटाए गए ये 16 खतरनाक ऐप्स, देखें लिस्ट और तुरंत करें फोन से डिलीट

Mi Band 5 Price vs Mi Band 4 Price

भारत में मी बैंड 4 की कीमत 2299 रुपये तो वहीं अब नए मी बैंड को 2499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। 1 अक्टूबर से ये नया मी बैंड Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बेचा जाएगा।