Mi Band 4C Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने नए फिटनेस ट्रैकर मी बैंड 4सी को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो शाओमी ब्रांड का नया फिटनेस बैंड (mi fitness band) 14 दिनों की बैटरी लाइफ, 1.08 इंच स्क्रीन के साथ उतारा गया है। आइए आपको इस फिटनेस बैंड के अन्य फीचर्स और कीमत के विषय में जानकारी देते हैं।

Mi Band 4C Features

इस लेटेस्ट फिटनेस बैंड को Mi Band 5 के किफायती वर्जन के रूप में उतारा गया है। इस फिटनेस बैंड में कई काम के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1.08 इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले (128 x 220 पिक्सल) है।

इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 200 निट्स तक है। यह बैंड कैपेसिटिव टचस्क्रीन और 2डी टेंपर्ड ग्लास और सिंगल टच बटन के साथ आता है। Mi Band 4C की अहम खासियत ये है की इसमें 24/7 हार्ट-रेट सेंसर मिलता है।

यह पीपीजी हार्ट-रेट सेंसर से लैस है जो हार्ट रेट को मॉनिटर करता है, इसके अलावा इसमें स्लीप मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। फिटनेस बैंड में आपको ऐप नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल डिस्प्ले और म्यूज़िक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

इस फिटनेस बैंड को 5ATM रेटिंग प्राप्त है जो इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। यूजर को इस बैंड में स्टेप काउंट, डिस्टेंस और कैलोरी बर्न हुई। इसमें पांच अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जैसे की आउटडोर रनिंग, एक्सरसाइज, साइकलिंग, ट्रेडमिल और फास्ट वाकिंग।

Xiaomi Mi Band 4C Price

शाओमी के नए मी बैंड 4सी की कीमत MYR 99 (लगभग 1700 रुपये) है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इस फिटनेस बैंड में 130 mAh की बैटरी दी गई है जो 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

Samsung के इस स्मार्टफोन में हो सकती है 6800 mAh की दमदार बैटरी, जानें जरूरी डिटेल्स

48MP कैमरे वाला OnePlus 8 अब मिलेगा ओपन सेल में, जानें बेस्ट फीचर्स और कीमत