अगर आप भी अपने घर में नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया समय है। आप ऑनलाइन ब्रैंडेड टीवी को शानदार ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप अपने घर के पुराने या फिर छोटे टीवी को बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी से रिप्लेस करना चाहते हैं तो शाओमी के 43 इंच 4K Ultra टीवी या फिर वनप्लस के 43 इंच Y सीरीज 4K Ultra टीवी को खरीद सकते हैं। इन दोनों टीवी को ऐमजॉन इंडिया से छूट के साथ खरीदा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे इन दोनों टीवी पर मिल रही डील्स और ऑफर्स के बारे में। इसके साथ ही आप इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जान सकते हैं।
Mi 108 cm (43 Inches) 4K Ultra HD Android Smart LED TV 4X | L43M4-4AIN (Black): 28,999 रुपये
शाओमी के 43 इंच 4K अल्ट्रा एचडी ऐंड्रॉयड स्मार्ट एलईडी टीवी 4X की कीमत 28,499 रुपये है। लेकिन अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए टीवी खरीदते हैं तो 10 प्रतिशत (1500 रुपये) तक की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा 11,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। अगर आपके GST नंबर है तो आप ऑर्डर करते समय जीएसटी इनवॉइस के साथ 28 प्रतिशत तक का फायदा ले सकते हैं।
शाओमी के इस टीवी में 43 इंच 4K अल्ट्रा एचडी स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है। कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में ऑडियो डिवाइसेज़ को कनेक्ट करने के लिए 3.5 एमएम जैक, 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। टीवी का आउटपुट 20 वाट है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो + डीटीएस-एचडी साउंड मिलता है। इसमें बिल्ट-इन वाई-फाई, पैचवॉल, नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो, हॉटस्टार जैसे ऐप्स हैं। टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 9.0, गूगल असिस्टेंट के साथ आता है।
OnePlus 108 cm (43 inches) Y Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV 43Y1S Pro (Black) (2022 Model): 29,999 रुपये
वनप्लस के 43 इंच स्क्रीन वाले Y सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड एलईडी टीवी 43Y1S Pro की कीमत 29,999 रुपये है। लेकिन ऐमजॉन पर 2 हजार रुपये का कूपन अप्लाई करने पर छूट मिल जाएगी। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ भी 10 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। कई और बैंक ऑफर्स भी इस टीवी पर मिल रहे हैं। इस टीवी पर 6,930 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। कंपनी वनप्लस के इस टीवी को खरीदने पर 3 महीने की प्राइम मेंबरशिप भी ऑफर कर रही है।
वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच 4K अल्ट्रा एचडी (3840×2160) स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में 24 वाट का साउंड आउटपुट मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमस डीकोडिंग जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा वनप्लस कनेक्ट ईकोसिस्टम, गूगल असिस्टेंट, ऐंड्रॉयड टीवी, क्रोमकास्ट, ऑटो लो लैटेंसी मोड, भी हैं।