mi 108MP camera 5G phones: भारतीय मोबाइल बाजार में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 5जी सपोर्ट ट्रेंडिंग फीचर हैं। इसी के चलते अधिकतर कंपनियां किफायती कीमत में इन दोनों फीचर को देने की कोशिश कर रही हैं और कई कंपनियों ने इस दिशा में सफलता भी हासिल की है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे किफायती कीमत में आने वाले Mi के 5G स्मार्टफोन को, जो 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Mi के इस फोन में 8 जीबी रैम और कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Mi 10i 5G पर मिलने वाला डिस्काउंट

Mi 10i 5G स्मार्टफोन अमेजन पर लिस्टेड है। 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 23999 रुपये है, जबकि यूजर्स इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकता है। लेकिन इसके लिए SBI Credit Card से ट्रांजेक्शन करनी होगी। इतना ही नहीं इस फोन पर 13,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफ तक ले सकते हैं, जो एक अधिकतम राशि है और एक्सचेंज वैल्यू फोन के मॉडल व कंडिशन पर निर्भर करती है।

Mi 10i 5G के स्पेसिफिकेशन

Mi के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी 5जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। हालांकि इसका एक और वेरियंट है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, हालांकि इसकी कीमत कम है।

यह फोन 4820mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और एआई फेस अनलॉक सिस्टम है।

Mi 10i 5G कैमरा

Mi 10i 5G के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके अलावा तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित एमआईयूआई पर काम करता है।