Mi A3 Android 11 Update: शाओमी ने हाल ही में अपने मी ए3 के लिए एंड्रॉयड 11 अपडेट को जारी किया था और फोन को अपडेट करने के बाद कुछ यूजर्स के फोन पूरी तरह से खराब हो गए थे। इस अपडेट से प्रभावित हुए यूजर्स के लिए कंपनी की तरफ से कुछ राहत की खबर सामने आई है।
Xiaomi ने कहा है कि जो भी यूजर इससे प्रभावित हुए हैं वह अपने घर के नजदीक सर्विस सेंटर जाकर फोन को फ्री में ठीक करा सकते हैं। जी हां, आपका फोन वारंटी में हो या नहीं आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
बता दें, मी ए3 यूज़र्स गलत एंड्रॉयड 11 अपडेट के चलते परेशान थे, अपडेट की वजह से फोन पूरी तरह से डेड हो गया था। यूजर्स की इस परेशानी को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब मी ए3 यूजर सॉफ्टवेयर अपडेट के वजह से प्रभावित हुए हैं, जी हां इससे पहले भी कई बार यूज़र ऐसी समस्या से जूझ चुके हैं।
Xiaomi ने प्रेस रिलीज में बताया है कि कंपनी को एंड्रॉयड 11 अपडेट के बाद मी ए3 स्मार्टफोन में आ रही समस्या के बारे में जानकारी है। समस्या आने के बाद अपडेट के रोलआउट को भी रोक दिया गया है।
कंपनी ने इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस सॉल्यूशन से डेटा लॉस होगा या फिर सर्विस सेंटर में डेटा लॉस से बचाव के लिए बैकअप का सिस्टम मौजूद होगा।
याद करा दें कि पिछले सप्ताह से ब्रिकिंग की समस्या आनी शुरू हुई थी, समस्या आने के बाद यूज़र्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि आधिकारिक एंड्रॉयड 11 अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद फोन पूरी तरह से डेड हो गया था। यूज़र्स ने बताया था कि फोन बूटलोडर पर भी ऑन नहीं हुआ था और ना ही कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर भी बूट विकल्प दिखाई दिए।
