भारत में पिछले सप्‍ताह लॉन्‍च किए गए Redmi 6 Pro की आज पहली फ्लैश सेल है। रेडमी 6 प्रो की पहली फ्लैश सेल रेडमी 6 के बाजार में आने के ठीक एक दिन बाद हो रही है। Xiaomi के इस टॉप-एंड फोन को Amazon.in तथा Mi.com से खरीदा जा सकेगा। हर बार की तरह, इस बार भी दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। स्‍मार्टफोन खरीदने के इच्‍छुक लोगों को बड़ी तेजी से यह प्रोडक्‍ट कार्ट में जोड़ना होगा क्‍योंकि फ्लैश सेल में फोन बहुत सीमित मात्रा में उपलब्‍ध है।

इस फोन में AI फेस अनलॉक, ड्युअल VoLTE सपोर्ट, 4,000 एमएएच की बैटरी और ड्युअल रियर कैमरा जैसे फीर्च हैं। भारत में Xiaomi Redmi 6 Pro दो वैरियंट में उपलब्‍ध होगा। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला स्‍मार्टफोन 10,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला डिवाइस 12,999 रुपये का पड़ेगा। इन स्‍मार्टफोन्‍स के दाम में फेरबदल हो सकता है। लॉन्‍च ऑफर के तहत, ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी।

फोन में क्‍या है खास: Redmi 6 Pro एंड्रायड ओरियो पर आधारित है और इसमें कंपनी का अपना यूजर इंटरफेस MIUI 9.6 है। 5.85 इंच की फुल एचडी+ (1080×2280 pixels) स्‍क्रीन वाले डिवाइस का ऑस्‍पेक्‍ट रेशियो 19:9 है। इस स्‍मार्टफोन में क्‍वालकॉन स्‍नैपड्रैगन 625 SoC के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू, 3जीबी/4जीबी रैम, 32/64 जीबी स्‍टोरेज दी गई है।

Redmi 6 Pro में ड्युअल रियर कैमरा है जिसमें 12 मेगापिक्‍सेल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्‍सेल का सेकेंडरी सेंसर लगा है। f/2.2 अपर्चर, PDAF, 1.25 माइक्रॉन पिक्‍सेल्‍स, एलईडी फ्लैश भी दिया गया। सेल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्‍सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi 6 Pro के भीतर फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जाइरास्‍कोप और प्राक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन का साइज 149.33×71.68×8.75mm है। फोन का वजन 178 ग्राम है।