Mi 11X price in india: भारतीय मोबाइल बाजार में हाल ही में Mi 11X ने दस्तक दी थी और यह एक 5जी फोन है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 27999 रुपये है लेकिन इसे आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है।
दरअसल, ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर मिलने वाले Mi 11X 5G पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई बड़े बैंक EMI का विकल्प दे रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक इस स्मार्टफोन को 1,358 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस पर यूजर्स को 4,583 रुपये का ब्याज भी चुकाना होगा। ऐसे में यह 27,999 रुपये वाला फोन 32,582 रुपये में मिलेगा। हालांकि 9,333 रुपये की ईएमआई का भी विकल्प है, जो 3 महीने चलेंगी और इस पर कुल 641 रुपये ब्याज देना होगा।
Mi 11x specifications
Mi 11x के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इस डिस्प्ले में 2.76 एमएम का अल्ट्रा टाइनी पंच होल दिया गया है। यह डिस्प्ले एचडीआर 10+ को सपोर्ट करता है, जो नेटफ्लिक्स समेत अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट को बेहतर क्वालिटी में दिखाता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करने वाला यह फोन 4520 mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे चार्ज करने के लिए 33वाट का फास्ट चार्जर मिलता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर के साथ Kryo 585 Octa-core दिया गया है। यह 7 एनएम पर प्रोसेस करता है।
Mi 11x camera
इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो डिस्प्ले पर दिए गए पंच होल में सेट है।