Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। लेकिन उससे पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है और अगर यह कीमत सही साबित होती है तो शाओमी का ये फोन भारत में अब तक का सबसे महंगा फोन होगा। शाओमी मी 11 अल्ट्रा को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और इसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं। साथ ही यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 12जीबी तक रैम मिलेगी।
Mi 11 Ultra की भारत में संभावित कीमत
शाओमी मी 11 अल्ट्रा की कीमत करीब 70,000 रुपये होगी, जिसमें इसका बेस मॉडल दस्तक देगा। यह जानकारी गैजेट 360 ने दी है। साथ ही शाओमी इस स्मार्टफोन को चीन से इंपोर्ट करेगी। लेकिन ये शुरुआती योजना है। कंपनी भविष्य में फ्लैगशिप फोन को भी भारत में तैयार करेगी। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत में शाओमी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। हालांकि अभी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। शाओमी मी 11 सीरीज मी 10 लाइनअप की अपग्रेड सीरीज है।
Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi 11 Ultra को चीन में लॉन्च किया जा चुका है शाओमी ने इसे Superphoneby कहा है। यह स्मार्टफोन 6.81 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो QHD+ रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट दिया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया है। यह फोन 5,000mAh बैठरी और 67 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इस फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 512GB UFS 3.1 फास्ट स्टोरेज दिया है।
Mi 11 Ultra का कैमरा
मी 11 अल्ट्रा के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी है, जो Samsung GN2 sensor है और यह ओआईएस सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है, जो सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर है और यह पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। साथ ही इसमें तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड यूनिट को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Mi 11 Ultra के वेरियंट
शाओमी चीन में मी 11 अल्ट्रा के तीन वेरियंट को बेच रहा है, जबकि 12GB RAM and 256GB स्टोरेज वेरियंट को सिर्फ यूरोप के लिए लॉन्च किया गया है। भारत में यह कितने वेरियंट में लॉन्च होगा, उसकी जानकारी को 23 अप्रैल को ही मिलेगी।