Mi 11 Lite: Xiaomi ने भारत में पिछले साल अपना Mi 11 Lite स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब शाओमी ने इस स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। शाओमी मी 11 लाइट हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत में कटौती की गई है। हालांकि, यह फोन 6 जीबी रैम ऑप्शन में भी आता है। आपको बताते हैं मी 11 लाइट की कीमत, फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Mi 11 Lite Price cut

मी 11 लाइट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 21,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने 8 जीबी रैम वेरियंट के दाम में 8000 रुपये की कटौती कर दी है। मी 11 लाइट के 8 जीबी रैम वेरियंट को 15,999 रुपये में उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट अभी भी 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी का यह फोन जैज़ ब्लू, टस्कनी कोरल और ब्लैक कलर में आता है।

Mi 11 Lite Specifications

मी 11 लाइट हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। ड्यूल सिम सपोर्ट वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिसके ऊपर कंपनी की MIUI 12 स्किन है।

मी 11 लाइट में 6.55 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। शाओमी के इस फोन में ड्यूल स्पीकर सेटअप है जो Hi-Res Audio और Hi-Res Audio Wireless सर्टिफिकेशन सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए मी 11 लाइट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल टेलिमैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4250mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।