Mi 11 Lite 5G: Xiaomi ने बीते साल दिसंबर में चीन में Mi 11 को लॉन्च किया था और फरवरी में इसे ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसमें 108MP का कैमरा दिया था। अब कंपनी इसका लाइट वेरियंट भी लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम मी 11 लाइट 5जी होगा, इसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। बीते जनवरी में शाओमी के एक डिवाइस को सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर देखा गया था, जिसका मॉडल नंबर M2101K9AG था।

इस मॉडल नंबर को IMEI listing पर देखा गया था और बताया गया है कि यह स्मार्टफोन शाओमी मी 11 लाइट हो सकता है। अब मी 11 लाइट 5जी को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। इस लिस्टिंग की जानकारी टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करके दी है।

Mi 11 Lite 5G में हो सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

मी 11लाइट 5जी में 8जीबी रैम मिलेगी। इसमें 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SM7250 (765G) चिपसेट के साथ आ सकता है। इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट में बताया गया था कि मी 11 लाइट में स्नैपड्रैगन 775G प्रोसेसर दिया है।

Mi 11 Lite 5G रैम और स्टोरेज

Mi 11 Lite 5G को कुछ दिन पहले अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें तीन वेरियंट दस्तक दे सकते हैं, जो 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी के होंगे। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट और एनएफसी जैसे सपोर्ट मिलेंगे।

Mi 11 Lite 5G कैमरा

मी 11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और Mi 11 Lite में 64MP कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।