mi 10t pro price in india: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं और सभी में कीमत के मुताबिक अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं। आज हम आपको 108MP कैमरा, 144hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आने वाले mi 10t pro के बारे में बताने जा रहे हैं।
mi 10t pro स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है, जहां एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से 2500 रुपये इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। यह फोन एमआई डॉट पर 36999 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। आइये इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।
mi 10t pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का ट्रू कलर डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है, जो स्मूथ स्क्रोलिंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। यह फोन अमेरिकी चिपसेट निर्माता क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 8GB LPDDR5 RAM और 128 GB UFS 3.1 Flash Storage दी गई है।
यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। साथ ही इसमें 33W का डुअल स्पलिट फास्ट चार्ज दिया गया है, जो सिर्फ 59 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक बैटरी को चार्ज कर देता है। स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सुपर लाइनर स्पीकर और 3डी रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
mi 10t pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो HMX सेंसर दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और इसकी रेंज 2 सेंटीमीटर से 10 सेंटीमीटर तक है।