Mi 10i 5g price in india: Xiaomi Mi 10i एक 5जी कनेक्टिविटी और 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाले ये एक किफायती स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इसे सिर्फ 1067 रुपये की आसान किस्त में खरीदा जा सकता है।

Mi 10i 5G की ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 21999 रुपये कीमत है लेकिन इसे यूजर्स 1067 रुपये की आसान किस्त में खरीदा जा सकता है। दरअसल, अमेजन पर भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बड़े बैंक EMI का विकल्प दे रहे हैं।

एसबीआई के क्रेडिट कार्ड यूजर्स 1,067 रुपये की मंथली ईजी EMi में खरीद सकते हैं। यह किस्त 24 महीने तक चलेंगी। इस दौरान यूजर्स को 3,601 रुपये का ब्याज भी चुकाना होगा। इस 21999 रुपये के फोन के लिए 25,600 रुपये चुकाने होंगे।

Mi 10i 5g specification

mi 10i 5g में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दियटा गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

Mi के इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिजती है। साथ ही यह फोन 512 जीबी एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं। इस स्मार्टफोन में 4820 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आता है।\

Mi 10i 5g Camera

Mi 10i 5g के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। यह फोन स्नैपड्रैगन 750 जी पर काम करता है।