हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में अपने नए स्मार्टफोन Mi 10i 5G को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ब्रांड न्यू कैमरा सेंसर मिलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नया Xiaomi स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 5 जनवरी को लॉन्च होगा।
इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon ने भी आगामी स्मार्टफोन के लिए अलग से एक पेज़ बनाया है। इस अमेजन पेज से यह कंफर्म हो गया है कि फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर दिया जाएगा।
अमेजन इंडिया पर बने इस पेज़ से Mi 10i के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है, साथ ही यह भी कंफर्म हो गया है कि फोन लॉन्च के बाद अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा।
मनु कुमार जैन ने कंफर्म किया है कि Mi 10i में ‘i’ स्टैंड फॉर इंडिया है। इसके अलावा फोन में 108MP का कैमरा सेंसर भी होगा। टीजर से यह भी कंफर्म हो गया है कि मी 10आई के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Tips and Tricks: आप इस ट्रिक से पढ़ सकते हैं डिलीट हुए WhatsApp मैसेज, जानें तरीका
इसके अलावा अमेजन पर बने पेज से पता चला है कि फोन हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के दो वेरिएंट उतारे जाने की उम्मीद है, एक 6 जीबी रैम के साथ और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ।