Mi 10i 5G Color Variant: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में 5 जनवरी को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मी 10आई 5जी को लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट को कंफर्म को ट्वीट कर कंफर्म कर दिया है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बनी माइक्रो-साइट से भी नए कलर वेरिएंट के बारे में जानकारी मिली है।
मी इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी को साझा किया था कि नया Mi 10i 5G स्मार्टफोन Pacific Sunrise और Atlantic Blue कलर वेरिएंट के साथ उतारा जाएगा। कलर वेरिएंट के अलावा अमेजन पर बनी माइक्रोसाइट से यह बात पहले ही कंफर्म हो चुकी है कि Mi 10i 5G में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर ग्राहकों को 108MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। मी 10आई की माइक्रोसाइट और ट्विटर पर आधिकारिक तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि रियर कैमरा को सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में जगह मिलेगी। फोन के दो रैम वेरिएंट उतारे जाने की उम्मीद है, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ।
ये भी पढ़ें- Airtel का ये प्लान हुआ फायदेमंद, अब हर रोज मिलेगा 1.5GB डेटा, Jio के इस प्लान को देगा टक्कर
नए पैसिफिक सनराइज में सेयान और ऑरेंज शेड मिक्स के साथ ग्रेडिएंट फिनिश की झलक मिली है। फोन में नए कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा और अमेजन माइक्रोसाइट से यह भी कंफर्म हो गया है कि लॉन्च के बाद इस Xiaomi फोन की बिक्री मी डॉट कॉम के अलावा अमेजन पर होगी।