Mi 10i Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मी 10आई को लॉन्च कर दिया है। यह शाओमी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे Samsung HM2 सेंसर के साथ उतारा गया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 108MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Mi 10i Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो फोन मीयूआई 12 पर काम करता है। मी 10आईे में 6.67 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले (1,080×2,400 पिक्सल) है। यह 120 हर्ट्ज़ तक अडैप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट, पिक ब्राइटनेस 450 निट्स और 1500:01 कॉन्ट्रास्ट रेशियो से लैस है।

फ्रंट व बैक पैनल पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। फोन में रीडिंग मोड 3.0, सनलाइट डिस्प्ले 3.0 और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन जैसे स्मार्ट आई प्रोटेक्शन फीचर्स दिए गए हैं।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 8nm बेस्ड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 619 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128जीबी तक स्टोरेज है।

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 कैमरा सेंसर है और यह 9 इन 1 पिक्सल बिनिंग, 1/1.52 सेंसर साइज, 2.1um सुपर पिक्सल और अपर्चर एफ/1.75 से लैस है।

साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो फोन में 6 लॉन्ग एक्सपोजर मोड्स, गूगल लेंस, एचडीआर, प्रो मोड, नाइट मोड 2.0, पनोरमा, रॉ मोड और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.45 है और यह 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज़ से लैस है। फ्रंट कैमरा में ग्राहकों को एआई ब्यूटीफाई, नाइट मोड 1.0, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और एआई पोर्टेट मोड जैसे फीचर मिलेंगे।

बैटरी: 4,820 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट में 68 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है।

कनेक्टिविटी: फोन में 5G, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन IP53 स्पैलश प्रूफ रेटिंग, आईआर ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, और डुअल (एल1 और एल5) बैंड सैटेलाइट नेविगेशन के साथ आता है।

डाइमेंशन: Mi 10i की लंबाई-चौड़ाई 165.38×76.8×9 मिलीमीटर और वज़न 214.5 ग्राम है।

Mi 10i Price in India

भारत में मी 10आई के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है।

फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, पैसिफिक सनराइज़, मिडनाइट ब्लैक, और अटलांटिक ब्लू। उपलब्धता की बात करें तो Mi 10i की बिक्री Mi.com के अलावा Amazon, मी स्टूडियो स्टोर्स और मी होम पर 7 जनवरी दोपहर 12 बजे होगी।

ये भी पढ़ें- 5G Smartphones: 30 हजार से कम में मिलते हैं OnePlus Nord समेत ये तीन दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

लॉन्च ऑफर: फोन के साथ ग्राहकों को Reliance Jio की तरफ से 10 हजार रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी।