Xiaomi Mi 10 5G vs OnePlus 8: भारत के पहले 108MP कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की अहम खासियत की बात करें तो 108 मेगापिक्सल कैमरा के अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। इसी चिपसेट का इस्तेमाल वनप्लस 8 में भी हुआ है। कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में Xiaomi और OnePlus ब्रांड के ये स्मार्टफोन्स एक-दूसरे से कितने अलग हैं और कौन है ज्यादा दमदार, आइए जानते हैं।

Mi 10 5G Price in India vs OnePlus 8 Price in India

शाओमी मी10 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 49,999 रुपये है। फोन में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 54,999 रुपये है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपये की कीमत वाला मी पावर बैंक वायरलेस मुफ्त दिया जाएगा। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे।

वनप्लस 8 के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, बता दें कि इस मॉडल का दाम 41,999 रुपये तय किया गया है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया (Amazon) पर बेचा जाएगा। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।

Mi 10 5G Specifications vs OnePlus 8 Specifications

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। फोन में 6.67 इंच कर्व्ड ई3 एमलोड (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। बता दें कि इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। कॉन्ट्रास्ट रेशियो 5,00,000:1, सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़, पिक ब्राइटनेस 1200 निट्स, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी है।

दूसरी तरफ, वनप्लस 8 में 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। ब्राइटनेस 1100 निट्स, एचडीआर10+ सपोर्ट, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा फोन 40 प्रतिशत कम ब्लू लाइट के साथ उतारा गया है। फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है।


Mi 10 5G, upcoming smartphones 2020: जानें Xiaomi स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- Amazon डॉट इन)

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.84 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

फोन में 8 जीबी एलपीडीडी5 रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है। फोन में लिक्विडकूल 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो तीन लेयर कूलिंग मैकेनिज़्म के साथ आता है। मी 10 में वाईफाई 6 सपोर्ट मिलता है जो 30 प्रतिशत तेज परफॉर्मेंस देता है।

दूसरी तरफ, OnePlus ब्रांड के इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन को 256 जीबी तक (यूएफएस 3.0) स्टोरेज के साथ उतारा गया है। एक बात यहां जो गौर करने वाली है वह यह है कि दोनों ही हैंडसेट में समान चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

OnePlus 8 Price in India: जानें, वनप्लस 8 और 8 प्रो की भारत में कीमत (फोटो- वनप्लस डॉट इन)

अब बात बैटरी क्षमता की। मी 10 5जी फोन में जान फूंकने के लिए 4,780 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि यह 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करती है।

वनप्लस 8 में जान फूंकने के लिए 4300 mAh की बैटरी दी गई है, यह वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ आती है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और नया Haptic Vibration 2.0 है।

अब बात कनेक्टिविटी की। मी 10 में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 4जी एलटीई, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। वहीं, वनप्लस 8 में भी आपको Mi 10 के समान ही कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। बता दें कि सिक्योरिटी के लिए दोनों ही हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं।

Mi 10 Camera vs OnePlus 8 Camera

मी 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 7 एलीमेंट लेंस के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 है। 2MP के दो कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

Xiaomi Mi 10 में आपको कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे जैसे की फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मोड के साथ मोशन ब्लर फीचर मिलता है। इसके अलावा प्रो मोड, पोर्ट्रेट वीडियो मोड, मूवी फ्रेम, Vlog मोड, शूटस्टेडी और कलर फोकस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Mi 10 5G Price in India: जानें, 108MP Camera Phone के बारे में (फोटो-ट्विटर/ मी इंडिया)

वनप्लस 8 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी Sony IMX586 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP Sony IMX471 कैमरा सेंसर है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में सेल्फी कैमरा को होल-पंच में जगह मिली है।

अब बात सॉफ्टवेयर की। मी 10 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। वहीं, दूसरी तरफ वनप्लस 8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीज़न ओएस पर काम करता है।

COVID-19 India Tracker Live: बढ़ रहे हैं Corona संक्रमण के मामले, ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी

Reliance Jio का नया प्लान, 730GB डेटा के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ