Xiaomi Mi 10 Price, Mi 10 Pro Price: शाओमी अपने मी 10 और मी 10 प्रो स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिन्हें अगले साल फरवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में Xiaomi के मी 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर लीक हुए Mi 10 Specifications के अनुसार, आगामी शाओमी स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश सेट के साथ 6.5 इंच ओलेड डिस्प्ले हो सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 40 वॉट फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

Mi 10 Camera: Xiaomi के आगामी मी 10 के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, इसमें Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 20 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर या मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि शाओमी मी 10 तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा, एक 8 जीबी रैम/ 128 जीबी, दूसरा 8 जीबी रैम/256 जीबी और तीसरा 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Mi 10 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-मोड 5G, एनएफसी और लिनियर मोटर हो सकती है। Mi 10 Price के बारे में तो फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

Mi 10 Pro Camera: Xiaomi के आगामी मी 10 प्रो स्मार्टफोन के बैक पैनल में भी चार रियर कैमरे हो सकते हैं, इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4500 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

Mi 10 Pro Price (लीक): लीक से इस बात का संकेत मिला है मी 10 प्रो के 12 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन ( लगभग 38,000 रुपये), 12 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4099 चीनी युआन ( लगभग 41,000 रुपये), 12 जीबी रैम/512 जीबी वेरिएंट की कीमत 4499 चीनी युआन ( लगभग 45,000 रुपये) हो सकती है।