Mi 10 Launch Date in India, Xiaomi Upcoming Phones: हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी भारत में 8 मई को अपने नए स्मार्टफोन मी 10 को लॉन्च करेगी। मी 10 लॉन्च तारीख की जानकारी शाओमी के आधिकारिक मी इंडिया द्वारा ट्वीट करके दी गई है। याद करा दें कि Mi 10 स्मार्टफोन पहले 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन Coronavirus in India के कारण लागू हुए Lockdown के चलते लॉन्च इवेंट को टाल दिया गया था।

Xiaomi Mi 10 इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग घर बैठे लोग कैसे देख पाएंगे फिलहाल इस बात की जानकारी को साझा नहीं किया गया है लेकिन आने वाले दिनों में इस बात की भी जानकारी सामने आ जाएगी।

Mi 10 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मी 10 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। बता दें कि इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

Mi 10 Launch Date in India: जानें, मी 10 के बारे में (फोटो-ट्विटर/मी इंडिया)

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4,780 mAh की दमदार बैटरी है जो 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Mi 10 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 13MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP के दो कैमरा सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

Mi 10 Price in India (उम्मीद)

शाओमी ने फिलहाल इस बात से तो पर्दा नहीं उठाया है कि भारत में मी 10 स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी लेकिन कुछ समय पहले Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कंफर्म किया था कि भारत में हैंडसेट की कीमत चीनी मार्केट में लॉन्च हुए स्मार्टफोन की कीमत से अलग होगी। याद करा दें कि चीनी मार्केट में इस फोन की शुरुआती कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 42,400 रुपये) है।

10,000 रुपये से कम में Realme और Nokia के Android 10  वाले दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

COVID-19 India Tracker Live: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों आधिकारिक जानकारी