Mi 10 5G vs OnePlus 8 Pro: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 10 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। शाओमी ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन (latest smartphones) की मार्केट में सीधी भिड़ंत OnePlus ब्रांड के लेटेस्ट फोन वनप्लस 8 प्रो से होगी। बता दें कि यह वनप्लस का अब तक का सबसे प्रभावशाली फ्लैगशिप फोन है। कीमत और फीचर्स के मामले में ये दोनों ही हैंडसेट एक-दूसरे से कितने अलग और दमदार हैं, आइए जानते हैं।

Mi 10 5G Price in India vs OnePlus 8 Pro Price in India

शाओमी मी10 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 49,999 रुपये है। फोन में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 54,999 रुपये है। हैंडसेट की प्री-बुकिंग मी डॉट कॉम पर चल रही है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपये की कीमत वाला मी पावर बैंक वायरलेस मुफ्त दिया जाएगा। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे।

दूसरी तरफ, वनप्लस 8 प्रो के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं इस फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 59,999 रुपये है। इस फोन को अमेजन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। गौर करने वाली बात यह है कि अभी केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन में ही डिलीवरी की जा रही है।

Mi 10 5G vs OnePlus 8 Pro: डिस्प्ले

मी 10 फोन में 6.67 इंच कर्व्ड ई3 एमलोड (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। बता दें कि इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। कॉन्ट्रास्ट रेशियो 5,00,000:1, सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़, पिक ब्राइटनेस 1200 निट्स, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी है।

OnePlus 8 Pro
Mi 10 5G vs OnePlus 8 Pro: जानें, Xiaomi और OnePlus स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- वनप्लस डॉट इन)

दूसरी तरफ, वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच क्वाड एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वनप्लस के इस लेटेस्ट फोन में आपको टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़, ब्राइटनेस 1200 निट्स, एचडीआर10+ सपोर्ट, MEMC जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा यह फोन 40 प्रतिशत कम ब्लू लाइट के साथ आता है।

Xiaomi Mi 10 5G vs OnePlus 8 Pro: प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

मी 10 5जी में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.84 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 8 जीबी एलपीडीडी5 रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है। फोन में लिक्विडकूल 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो तीन लेयर कूलिंग मैकेनिज़्म के साथ आता है। मी 10 में वाईफाई 6 सपोर्ट मिलता है जो 30 प्रतिशत तेज परफॉर्मेंस देता है।

दूसरी तरफ, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। फोन में 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और नया Haptic Vibration 2.0 है।

Mi 10 vs OnePlus 8 Pro: बैटरी क्षमता

मी 10 5जी फोन में जान फूंकने के लिए 4,780 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि यह 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करती है।

दूसरी तरफ, वनप्लस 8 प्रो में 4510 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह वार्प चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ आता है। बता दें कि यह वनप्लस ब्रांड का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Xiaomi Mi 10 vs OnePlus 8 Pro: कनेक्टिविटी

मी 10 में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 4जी एलटीई, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। दूसरी तरफ, वनप्लस 8 प्रो में 4जी एलटीई, 5जी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

Mi 10 vs OnePlus 8 Pro: कैमरा

मी 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 7 एलीमेंट लेंस के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 है। 2MP के दो कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।Xiaomi Mi 10 में आपको कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे जैसे की फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मोड के साथ मोशन ब्लर फीचर मिलता है। इसके अलावा प्रो मोड, पोर्ट्रेट वीडियो मोड, मूवी फ्रेम, Vlog मोड, शूटस्टेडी और कलर फोकस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

दूसरी तरफ, वनप्लस 8 प्रो कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है, इसमें 48MP Sony IMX689 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 48MP अल्ट्रा-वाइड Sony IMX586 कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

इसके अलावा 30x डिजिटल ज़ूम के साथ 3x टेलीफोटो लेंस, अपर्चर एफ/2.2 है और एक कलर फिल्टर कैमरा भी है। वनप्लस 8 प्रो में सेल्फी के लिए 16MP Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.45 है। वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ऑडियो एक्सपीरियंस को एन्हांस करने के लिए फोन में ऑडियो ज़ूम और Audio Windshield का भी सपोर्ट है। फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 3 एचडीआर सपोर्ट दिया गया है।

Jio vs Vodafone: किस कंपनी के 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में है ज्यादा डेटा, जानें प्लान से जुड़ी हर जरूरी डिटेल

COVID-19 India Tracker Live: नहीं थम रहा Corona का कहर, ऐसे पाएं संक्रमित मरीजों की आधिकारिक जानकारी