Mi 10 5G Price in India, latest smartphones: भारत में Xiaomi का 108MP Camera सेंसर वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो Mi 10 में यूजर को स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। आइए आपको शाओमी ब्रांड के इस लेटेस्ट फोन मी 10 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।

Mi 10 5G Price in India

शाओमी मी10 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 49,999 रुपये है। फोन में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 54,999 रुपये है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपये की कीमत वाला मी पावर बैंक वायरलेस मुफ्त दिया जाएगा। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे।

Mi 10 Specifications

सॉफ्टवेयर की बात करें तो मी 10 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच कर्व्ड ई3 एमलोड (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। बता दें कि इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। कॉन्ट्रास्ट रेशियो 5,00,000:1, सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़, पिक ब्राइटनेस 1200 निट्स, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

Mi 10 Specifications and price
Mi 10 5G Price in India: जानें, 108MP Camera Phone के बारे में (फोटो-ट्विटर/ मी इंडिया)

इसके अलावा फोन में डीसी डिमिंग सपोर्ट भी है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.84 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 650 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

फोन में 8 जीबी एलपीडीडी5 रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है। फोन में लिक्विडकूल 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो तीन लेयर कूलिंग मैकेनिज़्म के साथ आता है। मी 10 में वाईफाई 6 सपोर्ट मिलता है जो 30 प्रतिशत तेज परफॉर्मेंस देता है।

Mi 10 Specifications and price
Mi 10 5G Price in India: जानें, 108MP Camera Phone के बारे में (फोटो-ट्विटर/ मी इंडिया)

फोन में जान फूंकने के लिए 4,780 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यह 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि यह 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यदि ग्राहक इस डिवाइस को प्री-ऑर्डर करते हैं तो उन्हें 1999 रुपये की कीमत वाला 30 वॉट वायरलेस चार्जर दिया जाएगा।

Mi 10 Camera

मी 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 7 एलीमेंट लेंस के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13MP वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 है। 2MP के दो कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

Mi 10 Specifications and price
Mi 10 5G Price in India: जानें, 108MP Camera Phone के बारे में (फोटो-ट्विटर/ मी इंडिया)

Xiaomi Mi 10 में आपको कई कैमरा फीचर्स मिलेंगे जैसे की फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मोड के साथ मोशन ब्लर फीचर मिलता है। इसके अलावा प्रो मोड, पोर्ट्रेट वीडियो मोड, मूवी फ्रेम, Vlog मोड, शूटस्टेडी और कलर फोकस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीजों की ऐसे मिलेगी आधिकारिक जानकारी

COVID-19 India Tracker State-wise Status: कैसा है आपके राज्य का हाल, ऐसे मिलेगी संक्रमित मरीजों की जानकारी