Mi 10 5G Launch Today, upcoming smartphones 2020: Xiaomi आज भारत में अपने पहले 108MP कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन मी 10 को लॉन्च करने वाली है। इस फोन की कुछ अहम खूबियों की बात करें तो इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के अलावा स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी मिलेगा। आइए अब आपको लॉन्च से पहले इस बात की जानकारी देते हैं कि आप घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे और फोन से जुड़ी अहम जानकारियां भी बताते हैं।

Mi 10 5G Live Streaming

मी 10 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होगा और आप भी यदि घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मी इंडिया द्वारा हाल ही में ट्वीट कर लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी दी गई है।

बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और मी कम्युनिटी पर होगी। Mi 10 Price in India और उपलब्धता से तो आज लॉन्च इवेंट के दौरान ही पर्दा उठाया जाएगा।

 Mi 10 5G, upcoming smartphones 2020
Mi 10 5G, upcoming smartphones 2020: जानें Xiaomi स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- ट्विटर/ मी इंडिया)

Mi 10 के लिए अलग से Amazon पर माइक्रोसाइट बनाई गई है जो इस बात का संकेत दे रही है कि लॉन्च के बाद 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन के अलावा इस फोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर भी होगी।

Mi 10 Specifications

मी 10 पहले ही Mi 10 Pro के साथ फरवरी में चीनी मार्केट में उतारा जा चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मी 10 स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। बता दें कि इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

 Mi 10 5G, upcoming smartphones 2020
Mi 10 5G, upcoming smartphones 2020: जानें Xiaomi स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- Amazon डॉट इन)

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4,780 mAh की दमदार बैटरी है जो 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 Mi 10 5G, upcoming smartphones 2020
Mi 10 5G, upcoming smartphones 2020: जानें Xiaomi स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- मी डॉट कॉम)

Mi 10 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 13MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP के दो कैमरा सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

AarogyaSetu Mitr : अब घर बैठे डॉक्टरी सलाह समेत लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सेवाएं, जानें डिटेल

LG Velvet हुआ लॉन्च, मिलेगी 4300 mAh बैटरी और 48MP कैमरा, जानें अन्य खासियतें और कीमत