Merry Christmas 2022 Gift Ideas …पिछले कुछ सालों के दौरान क्रिसमस पर टेक-गैजेट्स प्रोडक्ट को गिफ्ट करने की चलन काफी तेजी से बढ़ा है। आईफोन से लेकर नई ऑडियो डिवाइसेज तक बाजार में क्रिसमस पर गिफ्ट करने वाले कई ऑप्शन ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर मौजूद हैं। अगर आपने अभी तक अपने फैमिली मेंबर या दोस्त के लिए गिफ्ट नहीं ले पाएं हैं तो टेंशन की बात नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कुछ टेक गिफ्ट आइडियाज के बारे में जिन्हें आप आखिरी मिनट में खरीद सकते हैं।
ऐप्पल आईफोन 15 ( Apple iPhone 15)
ऐप्पल आईफोन 15 के बेस मॉडल की बात करें तो क्रिसमस सीजन पर गिफ्ट करने के लिए सबसे बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक है। लेटेस्ट iPhone 14 से तुलना करें तो नए iPhone 15 में एक मॉडर्न डिस्प्ले के साथ डायनामिक आईलैंड, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और हाई-रेजॉलूशन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। आईफोन 15 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस है और इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 79,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
नथिंग फोन 2
नथिंग फोन (2) एक क्रिसमस गिफ्ट है जो हर ऐंड्रॉयड फैन को पसंद आएगा। Nothing Phone (2) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। 8 जबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। इस फोन में ग्लइफ लाइटिंग, प्रीमियम ग्लास सैंडविच डिजाइन, वायलेस चार्जिंग सपोर्ट और फुलएचडी+ रेजॉलूशन स्क्रीन मिलती है।
रेडमी पैड (Redmi Pad)
रेडमी पैड 15000 रुपये से कम में आने वाले सबसे बेस्ट ऐंड्रॉयड टैबलेट में से एक है। Redmi Pad में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी पैड में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन, क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता है।
Mivi Commando X7
मीवी कमांडो एक्स7 का दाम 1399 रुपये है। इन ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट से छूट पर खरीदा जा सकता है। मीवी कमांडो एक्स7 ईयरबड्स माइक के साथ आता है। इसमें ऑरोर लाइट मिलती है। इनमें 13mm इलेक्ट्रो-डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। मीवी के इन ईयरबड्स से 50 घंटे का कम्बाइन्ड प्लेटाइम मिलता है।
GoPro HERO12 Black: 45,000 रुपये
गोप्रो हीरो12 ब्लैक एक्शन कैमरा कठिन परिस्थितियों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। यह वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ है। GoPro HERO12 Black शानदार इमेज क्वॉलिटी के साथ आता है। इसमें कई सारे शूटिंग मोड दिए गए हैं।
