मजॉन इंडिया ने एक और स्मार्टफोन सेल Fab Phones Fest का ऐलान कर दिया है। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर अलग-अलग डील और ऑफर्स मिल रहे हैं। सेल में Tecno, Samsung, Apple, Realme, iQOO और Xiaomi के फोन्स को 40 फीसदी तक की छूट पर लिया जा सकता है। फैब फोन फेस्ट ऐमजॉन पर 30 जून,2022 यानी गुरुवार तक चलेगा।

बता दें कि सेल के लिए ऐमजॉन ने एसबीआई के साथ साझेदारी की है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ इन सभी स्मार्टफोन की खरीद पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। इसके अलावा ऐमजॉन फैब फोन फेस्ट में आप पसंदीदा फोन को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

इसके अलावा फैब फोन फेस्ट में प्राइम मेंबर्स 20,000 रुपये तक के अतिरिक्त फायदे ले सकते हैं। इनमें 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ज्यादा समय के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई अवधि शामिल है।

Amazon Fab Phones Fest June 2022 में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर्स

Tecno Smartphones
Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन 9,699 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं टेक्नो स्पार्क 5 लाइट स्मार्टफोन को 6,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। टेक्नो के एक और बजट फोन Tecno Spark 8T को सेल में 8,999 रुपये में खरीदने का मौका है।

Apple iPhones
ऐप्पल आईफोन्स को भी इस सेल में छूट के साथ लिया जा सकता है। iPhone 13 को 79,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Smartphones
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन 9,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 5G को 34,990 रुपये में लेने का मौका है। सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन 14,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं गैलेक्सी एस20 एफई 5जी को 34,990 रुपये में बेचा जा रहा है। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन 14,999 रुपये में लिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी को ऐमजॉन सेल में 17,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी स्मार्टफोन 26,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Smartphones
रेडमी 9ए स्पोर्ट स्मार्टफोन को 6,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं रेडमी 9 ऐक्टिव, रेडमी नोट 11 और रेडमी नोट 11एस को इस सेल में क्रमशः 8,999 रुपये, 11,999 रुपये और 16,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। मी 11 लाइट एनई 5जी इस सेल में 23,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। शाओमी 11टी प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 40,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं मी 11एक्स प्रो को 32,999 रुपये में खरीदने का मौका है। रेडमी नोट 10टी 5जी स्मार्टफोन 10,499 रुपये, रेडमी 10 प्राइम 10,999 रुपये और रेडमी 10ए स्मार्टफोन 8,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

iQOO Smartphones
iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन को सेल में 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। आईक्यू ज़ेड5 5जी की कीमत 23,990 रुपये है। वहीं आईक्यू ज़ेड6 5जी, आईक्यू 9 एसई 5जी, आईक्यू 6 प्रो स्मार्टफोन क्रमशः 13,999 रुपये, 33,990 रुपये और 24,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं iQOO Z3 हैंडसेट को 29,990 रुपये में लिया जा सकता है।

OPPO Smartphones
ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन 9,990 रुपये, ओप्पो ए31 स्मार्टफोन को 11,990 रुपये में लिया जा सकता है। ओप्पो ए54 को सेल में 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ओप्पो ए74 5जी स्मार्टफोन 14,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

realme Smartphones
रियलमी नार्ज़ो 50ए स्मार्टफोन 8,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं रियलमी नार्ज़ो 50ए को 9,999 रुपये और रियलमी नार्ज़ो 50आई को 6,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।