पिछले कुछ दिनों से एक ट्रेंड चल रहा है। जिसमें काफी लोग खुद के 3D मॉडल को पेंट करते हुए, इमेज बना रहे हैं। ये इमेज को AI के जरिए बनाया जा रहा है। वही, कई लोग उन इमेज का वीडियो भी बना रहे हैं। जो काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप भी ऐसा वीडियो बनाने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं…
आज आ रहा है Apple का आईओएस 26 अपडेट, जानें कैसे कर पाएंगे इंस्टॉल और इसके टॉप फीचर्स समेत बाकी डिटेल
अपनी वायरल इमेज ऐसे बनाएं
– सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google Gemini को ओपन करें।
– यहां पर Gmail ID से लॉगइन कर लेने के बाद Banana Image ऑप्शन को चुन लें।
– अब + आइकन पर टैप करके कैमरा या गैलरी में से अपनी एक फोटो को सिलेक्ट करें।
– अब इस प्रॉम्प्ट को पेस्ट करें , ‘A hyper-realistic cinematic scene featuring the uploaded person carefully painting his own figurine at a desk and make direct eye contact with camera . The figurine is standing on a transparent acrylic display base, but its size is larger than usual, making it appear more prominent and almost half the height of the real person. Both the person and the figurine wear the exact same outfit, matching in details. Around the desk, realistic painting tools, brushes and hobby items are scattered, creating a creative workshop atmosphere. The figurine must look ultra-realistic with lifelike human skin tone, natural facial details, and premium PVC texture. Realistic indoor background, cinematic studio lighting, and sharp details.’
– इसके बाद सेंड पर क्लिक करें।
– कुछ देर में खुद के 3D मॉडल या Fingurine को पेंट करते हुए एक इमेज तैयार हो जाएगा।
– इमेज बनने के बाद इसे आपको डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके सेव कर लेना है।
इस इमेज को ऐसे वीडियो में बदलें
– सबसे पहले गूगल पर Google AI Studio सर्च करें और इसे ओपन करें।
– ऊपर बाएं ओर दिख रहे मेन्यू के आइकन पर क्लिक करें।
– यहां पर दिखाई दे रहे Generate Media पर क्लिक करें।
– आप यहां पर दिए गए ऑप्शन में से लास्ट ऑप्शन Veo को सिलेक्ट करें।
– इसके बाद आगे बढ़ने से पहले दाएं ओर दिए सेटिंग्स में से वीडियो के Aspect Ratio को सिलेक्ट कर लें।
– अब मीडिया अटैच करने के लिए दिए बटन पर क्लिक करके पहले बनाए फोटो को सिलेक्ट करें।
– इसके बाद आप इन प्रॉम्प्ट को पेस्ट कर दें – “The person is painting on the figurine model using brush.”
– अब जेनरेट आइकन पर क्लिक करें, कुछ ही देर में आपका वीडियो तैयार हो जाएगा।
– इसके बाद आप इस वीडियो को डाउनलोड कर लें।