कंज्यूमर ब्रैंड Daiwa ने भारत में अपने नए प्रीमयम बेज़ल-लेस स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इन Made in India स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट वॉइस असिस्टेंट, एचडी और फुलएचडी रेजॉलूशन वाली स्क्रीन मिलती है। डाइवा ने देश में 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन वाले नए टीवी से पर्दा उठाया है जो ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। आइये आपको बताते हैं इन बजट स्मार्ट टीवी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Daiwa के 32 इंच (D32HCVA1) स्मार्ट टीवी को देश में 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 43 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी (D43FCVA1)की कीमत 22,990 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी देशभर में रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये टीवी 12 महीने की वारंटी के साथ आते हैं और कंपनी पैनल पर 12 महीने यानी 1 साल की अतिरिक्त वारंटी ऑफर कर रही है। इन स्मार्ट टीवी को बजाज फिनजर्व कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।
Daiwa Smart TV Specifications
सबसे पहले बात करते हैं 32 इंच Daiwa स्मार्ट टीवी की। इस टीवी में 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन वाली स्क्रीन दी गई है। वहीं 43 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1920×1080 पिक्सल है। इन टीवी में A+ ग्रेड DLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि टीवी में प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी और लुक मिलेगा। डाइवा के इन दोनों टीवी में सिनेमा मोड और क्रिकेट मोड सपोर्ट करते हैं।
32 इंच स्मार्ट टीवी में 20W Surround Sound स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। वहीं 43 इंच टीवी में फुल एचडी स्टीरियो सराउंड साउंड बॉक्स स्पीकर्स और 5 साउंड मोड मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में 2 HDMI, 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ईथरनेट, ऑप्टिकल आउटपुट और कास्ट फंक्शन मिलते हैं। ये स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 9 बेस्ड Cloud TV OS के साथ आते हैं। इनमें कंपनी का The BigWall UI मिलता है। इन टीवी में यूजर्स को पॉप्युलर OTT ऐप्स जैसे प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी5, वूट, जियो सिनेमा, हंगामा जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
इन स्मार्ट टीवी में ए-53 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डाइवा के इन स्मार्ट टीवी के साथ वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट वाला रिमोट मिलता है। रिमोट में डिज्नी+ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो के लिए अलग बटन दिए गए हैं।