Lloyd QLED Smart TV launched:Lloyd ने भारत में अपने लेटेस्ट QLED और HD Ready Smart TV से पर्दा उठा दिया है। इन सभी टीवी को WebOS के साथ लॉन्च किया गया है। QLED TV Series में लॉयड ने 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज़ वाले टीवी पेश किए हैं। इन टीवी में 4K अपस्केलिंग, MEMC टेक्नोलॉजी, HDR टेक्नोलॉजी, HDR सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लॉयड के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Lloyd QLED, HD TVs Price

लॉयड के QS850E QLED TV को तीन स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया गया है। 43 इंच स्क्रीन टीवी को 29,999 रुपये और 50 इंच मॉडल को 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 55 इंच मॉडल को 44,990 रुपये में पेश किया गया है। 32 इंच (32WS550E) एचडी रेडी टीवी को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इन सभी टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Lloyd QLED, HD TVs Specifications

नए लॉयड स्मार्ट टीवी को कंपनी ने कुल चार स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया है। 32 इंच स्क्रीन वाला टीवी सबसे छोटा है और इसमें एचडी-रेडी स्क्रीन मिलती है जो 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। जबकि QLED मॉडल्स को 4K रेजॉलूशन (3840 × 2160 पिक्सल) के साथ आते हैं। इन सभी मॉडल को 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है। ब्राइटनेस एन्हेन्स और कलर रीप्रोडक्शन के लिए डिस्प्ले HDR10 और HLG सपोर्ट करती है।

लॉयड के ये सभी टेलिविज़न WebOS के साथ आते हैं और इनमें सभी पॉप्युलर OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी के जरिए 20W के स्पीकर्स मिलते हैं। दोनों मॉडल में Motion Estimation Motion Compensation (MEMC) टेक्नोलॉजी के साथ ALLM सपोर्ट भी दिया गया है।

कंपनी ने इन सभी टीवी के साथ मैजिक रिमोट (Magic Remote) साथ दिया है। टीवी में Apple इंटिग्रेशन भी है जिसके जरिए यूजर्स Apple TV+, Airplay सपोर्ट, Apple Music और Apple Homekit भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए लॉयड के इन टीवी में 3 HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई ब्लूटूथ और वायरलेस LAN एडेप्टर मिलता है। इन टीवी में YouTube, Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar जैसे OTT बिल्ट-इन आते हैं।