सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर उसके यूजर्स को नौकरी के अवसर आसानी से मिल सकेंगे। लिंक्डइन अपनी  पॉलिसी में कुछ बदलाव करने जा रहा है। इनमें यूजर्स के साथ एग्रीमेंट में भी बदलाव होगा। नई शर्तों के आने के बाद लिंक्डइन के फीचर्स में बढ़ोतरी हो जाएगी। हालांकि यूजर्स की जानकारी को यूजर्स की अनुमति के बाद ही इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और लिंक्डइन का इस्तेमाल करने के लिए इसे और आसान बनाने की कोशिश कर रही है। आइये जानते हैं कंपनी कौन से चार बदलाव करने जा रही है।

यूजर्स के प्रोफाइल की पहुंच बढ़ाएगी: लिंक्डइन के माध्यम से कोई थर्ड पार्टी आपके प्रोफाइल को देख सके, इसकी सुविधा भी दी जाएगी। जैसे की सर्च इंजन पर प्रोफाइल दिखता है। ताकि यूजर को नौकरी के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें। अगर आप अभी नौकरी नहीं चाहते हैं तो इसमें ऑप्ट आउट का भी ऑप्शन है। ऑप्ट आउट का चुनाव करने के बाद आपका प्रोफाइल थर्ड पार्टी को नहीं दिखाया जाएगा।

अचीवमेंट शेयर करना आसान होंगा: लिंक्डइन यूजर के प्रोफाइल में अचीवमेंट्स को शेयर करना आसान बनाएगी। ताकि यूजर की प्रोफाइल के मुताबिक उसकी जानकारी प्रोफेशनल्स के पास पहुंचाई जा सके। साथ ही इसमें यूजर को भी कुछ सुझाव दिए जाएंगे। यदि यूजर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहता है तो इसमे ऑप्ट आउट का चुनाव कर सकता है।

कम्यूनिकेशन को आसान बनाएगी: इसमें कंपनी का ऑटोमेटिक सिस्टम काम करेगा। इसमें यूजर को कंपनी मेसेज के माध्यम से उसकी प्रोफाइल पर आने वाली प्रतिक्रियाओं की जानकारी देगी। यूजर की आने वाली मीटिंग्स की भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य पेशेवरों से जुड़ने के लिए उनसे मीटिंग आदि कराने में भी मदद मिलेगी।

मीटिंग कराना आसान बनाएगी: इसमे लिंक्डइन के यूजर आसानी से मुलाकात कर सकेंगे। जिन यूजर्स ने इस ऑप्शन (Easily meet up with other members) को चुन रखा होगा और आसपास होंगे, तो वह आपस में आसानी से मुलाकात कर पाएंगे। लिंक्डइन में आसपास के लिंक्डइन यूजर का पता लगाने का विकल्प भी दिया जाएगा। इससे यूजर्स को अपने आसपास होने वाली कॉन्फ्रेस आदि की भी जानकारी मिलने में सहायता होगी।