LG जल्द ही अपनी W-सीरीज में नए बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम LG W41, W41 Plus और W41 Pro हो सकते हैं। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट डिजाइन और कई दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ दस्तक दे सकते हैं। मशहूर टिप्सटर इवान ब्लास ने ट्विटर पर एलजी डब्ल्यू41 की एक तस्वीर साझा की है। इसके अलावा Voice पर हैंडसेट के सभी जानकारी भी उपलब्ध कराई है। एलजी W41 को सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच-होल, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और रियर पर फिंगरप्रिंट के साथ देखा गया था।

LG की W सीरीज में पहली बार किसी फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। एलजी K41 में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप होगा जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के संग आएगी। फिलहाल भारत में LG W41 के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है। टिप्सटर इवान ब्लास ने ही पंच होल की जानकारी दी है।

LG W31 सीरीज का हो सकता है अपग्रेड
एलजी K41 सीरीज एलजी W31 सीरीज के अपग्रेड वेरियंट होगा। LG W31 और 31+ की कीमत देश में क्रमशः 10,990 रुपये और 11,990 रुपये है। LG 31 और LG31+ में 6.5 इंच एचडी+ फुलविजन डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। W31 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। वहीं, LG W31+ में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है और इसमें एसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है।

कैमरा सेटअप
LG W31 और 31+ में कैमरे की बात करें तो इन दोनों फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर व 5 मेगापिक्सल सुपर वाइड-ऐंगल सेंसर दिए गए हैं। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। दोनों फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है।