budget smartphones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी डब्ल्यू सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के अंतर्गत LG W10, W30 और W30 Pro को उतारा गया था। अब कंपनी ने इस सीरीज़ में नए बजट स्मार्टफोन (budget smartphone) LG W10 Alpha को लॉन्च कर दिया है। आइए अब आपको एलजी ब्रांड के इस नए स्मार्टफोन की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
LG W10 Alpha Price in India
एलजी डब्ल्यू10 अल्फा के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए LG Smartphone को कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। एलजी डब्ल्यू10 अल्फा का केवल ब्लैक कलर वेरिएंट उतारा गया है।
LG W10 Alpha Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले एलजी डब्ल्यू10 अल्फा में 5.7 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो एलजी डब्ल्यू10 अल्फा एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर चलता है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। एलजी डब्ल्यू10 अल्फा की लंबाई-चौड़ाई 147.3x71x8.9 मिलीमीटर और वजन 170 ग्राम है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को तो जगह नहीं मिली लेकिन यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।
LG W10 Alpha Camera: एलजी ब्रांड के इस फोन के पिछले हिस्से में ऑटोफोकस लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Redmi Note 8 Pro: सस्ता हुआ 64MP कैमरे वाला यह फोन, Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध
Flipkart Mobile Bonanza Sale: Samsung Galaxy A50 समेत इन सैमसंग स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट