LG G8X ThinQ Launched in India: एलजी जी8एक्स थिंक स्मार्टफोन को सेकेंडरी डिटेचेबल डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। याद करा दें कि LG ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन से सबसे पहले पर्दा बर्लिन में आयोजित IFA 2019 के दौरान उठाया गया था। अहम खासियतों की अगर बात करें तो LG G8X ThinQ में एक हिंज की सहायता से डिस्प्ले को 360 डिग्री घुमाया जा सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि डिटेचेबल डिस्प्ले को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। आइए अब आपको एलजी ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
LG G8X ThinQ Price in India: एलजी ड्यूल स्क्रीन के साथ लॉन्च किए गए एलजी जी8एक्स थिंक की भारत में कीमत 49,999 रुपये तय की गई है। LG G8X ThinQ Sale की बात करें तो भारत में LG ब्रांड के इस स्मार्टफोन की बिक्री 21 दिसंबर से ऑफलाइन रिटेल आउटलेट पर मिलना शुरू होगा। एलजी ब्रांड के इस स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट है, सिंगल ऑरोरा ब्लैक। याद करा दें कि स्मार्टफोन को सितंबर माह में IFA 2019 में लॉन्च किया गया था।
LG G8X ThinQ Specifications: एलजी जी8एक्स थिंक में 6.4 इंच की स्क्रीन है जो फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आती है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। LG ब्रांड का यह स्मार्टफोन एचडीआर 10 कंटेंट सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए एलजी स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
LG G8X ThinQ में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ाना संभव है। एलजी फोन में कवर पर 2.1 इंच का मोनोक्रोमैटिक डिस्प्ले है जिसपर नोटिफिकेशन, टाइम और बैटरी लाइफ आदि को देखा जा सकता है।
LG G8X ThinQ Camera: एलजी जी8एक्स थिंक के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में अपर्चर एफ/2.4 वाला सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/1.9 है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो LG ब्रांड के इस स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है। एलजी स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है। स्मार्टफोन के डाइमेंशन की बात करें तो 159.3×75.8×8.4 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।