Lenovo Yoga Tab Plus launched: लेनोवो ने भारत में अपना लेटेस्ट Yoga Tab Plus लॉन्च कर दिया है। Lenovo के इस टैबलेट को कंपनी का पहला AI टैबलेट बताया जा रहा है। लेनोवो योगा टैब प्लस में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर और Qualcomm Hexagon NPU जैसे फीचर्स हैं। इस टैबलेट में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 12.7 इंच LCD स्क्रीन, Harmon Kardon पावर्ड 6 स्पीकर सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट दिए गए हैं।
Lenovo Yoga Tab Plus Price
Lenovo Yoga Tab Plus AI Tablet को Pen+ कीबोर्ड के साथ पेश किया गया है। 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये जबकि 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 47,999 रुपये है। टैबलेट को ऐमजॉन इंडिया, लेनोवो के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है।
Lenovo Yoga Tab Plus Specifications
लेनोवो योगा टैब प्लस में 12.7-इंच 3K (2944 x1840 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग, 900 निट्स पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision और TÜV लो ब्लू लाइट सपोर्ट करती है।
लेनोवो योगा टैब प्लस में 3.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में Adreno 750 GPU और Qualcomm Hexagon NPU है।
Lenovo Yoga Tab Plus में 16GB रैम के साथ 256/512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ZUI 16 के साथ आता है। टैबलेट में 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।
लेनोवो योगा टैब में 13MP ऑटोफोकस कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर है जो LED फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल AF फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।
लेनोवो योगा टैब में 10200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 188.3 x 290.91 x 8.52mm और वजन 640 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 7 802.11 ax/be, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी 3.2 Gen1 Gbps जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, 6 Harman Kardon स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट है।