Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition launched: लेनोवो ने भारत में अपना लेटेस्ट Yoga Slim लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। लेनोवो योगा स्लिम 7i ऑरा एडिशन में नया इंटेल कोर अल्ट्रा सीरीज 2 प्रोसेसर (Lunar Lake) दिया गया है। यह लैपटॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट करता है। यह एक सर्टिफाइड Microsoft Copilot+ PC है। Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition में 1 टीबी स्टोरेज, 2.8K डिस्प्ले और 32GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लेटेस्ट योगा स्लिम लैपटॉप की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition Price
लेनोवो योगा स्लिम 7i ऑरा एडिशन को भारत में 1,49,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। यह लैपटॉप सिंगल लूना ग्रे कलर में आता है। इसे Lenovo की वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। लैपटॉप खरीदने पर कंपनी 2 महीने के लिए Adobe Creative Cloud की मेंबरशिप मुफ्त ऑफर कर रही है।
डिलीट हो गई WhatsApp Chat भी आ सकती है वापस, क्या आपको पता है ये ‘सीक्रेट’ तरीका?
कंपनी का कहना है कि नया लैपटॉप ‘Custom to Order’ (CTO) ऑप्शन के साथ आता है यानी ग्राहक प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और स्टोरेज जैसे फीचर्स को अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ करा सकते हैं। यह सर्विस एक्सक्लूसिव तौर पर ब्रैंड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition Specifications
लेनोवो योगा स्लिम 7i ऑरा एडिशन में 2.8K (2880 x 1800 पिक्सल) आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।
WhatsApp और लैंडलाइन फोन पर लीजिए ChatGPT का मजा, बेहद आसान है तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition
लेनोवो योगा स्लिम 7i ऑरा एडिशन में इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर सीरीज 2 के साथ 32 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। इस लैपटॉप में एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) भी है जो 120 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकेंड (TOPS) तक सपोर्ट करता है। लैपटॉप में 8-कोर हाइब्रिड आर्किटेक्चर और हाई-परफॉर्मेंस GPU मौजूद है।
लेनोवो के इस लैपटॉप को पावर देने के लिए 4-cell 70Whr बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और Thunderbolt 4 पोर्ट्स दिए गए हैं।
लेनोवो के इस लैपटॉप में Smart Modes जैसे फीचर्स दिए गए है जो वर्कलोड के हिसाब से परफॉर्मेंस और सिस्टम सेटिंग को डायनामिकली एडजस्ट कर देता है। इसके अलावा Attention Mode लैपटॉप में फिजूल की वेबसाइट को ब्लॉक कर यूजर को फोकस करने में मदद करता है। इसके अलावा लेनोवो के इस लैपटॉप में Smart Share फीचर भी है। Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition आई वेलनेस (Eye Wellness) फीचर के साथ आता है।
Lenovo Yoga Slim 7i Aura Edition लैपटॉप में कई सारे AI फीचर्स जैसे लो लाइट एन्हेंसमेंट, वर्चुअल प्रेजेंटर और वीडियो कॉल के लिए बैकग्राउंड ब्लर मिलते हैं। Shield Mode जैसा फीचर भी इस लैपटॉप में है प्राइवेसी अलर्ट, प्राइवेसी गार्ड और ऑटो प्रॉम्प्ट वीपीएन के साथ प्राइवेसी सुरक्षित रखता है।