लेनोवो ने चीन में अपना नया बजट ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। नए Lenovo Xiaoxin Pad Plus 2023 में बड़ी स्क्रीन, 13 मेगापिक्सल रियर और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। नया Lenovo Tablet पिछले साल लॉन्च हुए ओरिजिनल Xiaoxin Pad Plus टैबलेट का अपग्रेड वेरियंट हैं।

यह टैबलेट देखने में काफी कुछ Redmi Pad जैसा ही है। आपको बताते हैं नए लेनोवो पैड प्लस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Lenovo Xiaoxin Pad Plus 2023 Specificaitons

Xiaoxin Pad Plus 2023 को ड्यूल-टोन कलर फिनिश में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट ग्रीन व ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। लेनोवो के पैड की मोटाई 7.4 मिलीमीटर है और वज़न 520 ग्राम है।

Lenovo Xiaoxin Pad Plus 2023 ऊपर की तरफ पावर बटन है जबकि दांयी तरफ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। लेनोवो के इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ रेक्टांगुलर शेप में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इस टैबलेट में ड्यूल माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमस के साथ क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और ऑफिशल कीबोर्ड एक्सेसरी के लिए मैग्नेटिक पोगो पिन कनेक्टर के साथ आती है।

डिवाइस में 11.5 इंच डिस्प्ले (LCD) डिस्प्ले दी गई है जो स्टायलस इनपुट के साथ आता है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। लेनोवो का यह टैबलेट TUV Rheinland Eyesafe 2.0 सर्टिफिकेशन ऑफर करता है। Xiaoxin Pad Plus 2023 में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। टैबलेट में ZUI 14 मिलता है जो ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस ऑफर करता है। यह टैबलेट स्पिलिट-स्क्रीन, फ्लोटिंग विंडोज, कीबोर्ड शॉर्टकट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो के इस टैबलेट में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्टोरेज माइक्रोएसडी के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 20W वायर्ड चार्जिंग के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है।

Lenovo Xiaoxin Pad Plus 2023 Price

Lenovo Xiaoxin Pad Plus 2023 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1799 CNY (करीब 20,400 रुपये) है। हैंडसेट के प्री-ऑर्डर्स चीन में शुरू हो चुके हैं। लिमिटेड टाइम के लिए इस टैबलेट को 1599 चीनी युआन (करीब 18000 रुपये) में लिया जा सकता है।