Lenovo Tab Plus Launched: लेनोवो ने भारत में बड़ी स्क्रीन वाला नया ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। अगर आप म्यूजिक सुनने और मूवी, टीवी सीरीज देखने के लिए किफायती ऐंड्रॉयड टैबलेट की तलाश में हैं तो लेनोवो का नया टैबलेट बेहतर ऑप्शन हो सकता है। Lenovo Tab Plus में कंपनी ने JBL-ट्यून्ड 8 स्पीकर्स, 11 इंच बड़ी LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए हैं। आपको बताते हैं नए लेनोवो टैबलेट की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

लेनोवो टैब प्लस में डाइमेंसिटी हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। यह टैबलेट 4-मैट्रिक्स ट्वीटर्स और 4 फोर्स बैलेंस्ड वूफर्स के साथ आता है जिससे 26W स्टीरियो साउंड मिलता है। इसके अलावा इस लेटेस्ट लेनोवो टैबलेट को ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस टैबलेट में एक पर्सनलाइज्ड ऐप वॉल्यूम कंट्रोल मिलता है जिससे आप अपने हिसाब से ऑडियो एडजस्ट कर सकते हैं।

इंतजार खत्म! OnePlus Nord 4 की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 100W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी

Lenovo Tab Plus Features, Specifications

लेनोवो टैब प्लस में एक इंटिग्रेटेड किकस्टैंड भी है जो 175 डिग्री तक व्यूइंग फ्लेक्सिबिलिटी ऑफर करता है। इस स्टैंड को टैबलेट से अलग भी किया जा सकता है। बाजार में उपलब्ध दूसरे टैबलेट्स से अलग, लेनोवो टैब प्लस नीचे की तरफ चौंज़ा जबकि ऊपर की तरफ थोड़ा स्लिम है। डिवाइस का ऊपरी हिस्सा  7.77mm मोटाई के साथ आता है जबकि निचले हिस्से की मोटाई 13.58mm है।

IP52 रेटिंग के साथ आने वाले इस टैबलेट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 8600mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल ऑटो-फोकस रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Amazon Prime 2024 Day: स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप सस्ते में मिलेंगे, ऐमजॉन पर फिर आई धमाकेदार सेल, इन लोगों को फायदा ही फायदा

ऐंड्रॉयड 14 के साथ आने वाले इस टैबलेट में कंपनी ने दो OS अपडेट और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। लेनोवो टैब प्लस भारत में 22,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसे लेनोवो की वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइठ और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।