लेनोवो ने भारत में गुरुवार को अपना नया टैबलेट Lenovo Tab P12 Pro लॉन्च कर दिया। लेनोवो के इस टैबलेट को पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। नया लेनोवो टैब पी12 प्रो डॉल्बी विज़न सपोर्ट, 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। आइये आपको बताते हैं इस लेटेस्ट टैबलेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और उपलब्धता के बारे में सबकुछ…
Lenovo Tab P12 Pro Price
लेनोवो टैब पी12 प्रो की कीमत भारत में 69,999 रुपये है। इस डिवाइस को Lenovo.com, Amazon.in और लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन को जल्द ही ऑफलाइन रिटेल प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। टैबलेट के साथ ग्राहक Lenovo Accidental Damage Protection One solution प्लान भी ले सकते हैं। इस टैबलेट को स्टॉर्म ग्रे कलर में लिया जा सकता है।
Lenovo Tab P12 Pro Specifications
लेनोवो टैब पी12 प्रो 5G में 12.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2500 x 1600 पिक्सल है। टैबलेट में HDR 10+, AF (एंटी-फिंगरप्रिंट), डॉल्बी विज़न सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
लेनोवो टैब पी12 प्रो में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम है। इस टैबलेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लेनोवो पैड पी12 प्रो में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लेनोवो टैब पी12 प्रो 5जी में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। टैब के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इंटिग्रेटेड है। डिवाइस को पावर देने के लिए 10,200mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को यूएसबी टाइप-सी के जरिए चार्ज करती हैं। लेनोवो का यह टैबलेट 5.63 मिलमीटर स्लिम है और चारों तरफ बेहद पतले बेज़ल दिए गए हैं। इसका वज़न 565 ग्राम है। लेनोवो के इस टैबलेट में JBL के चार स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस और मीराकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।