Lenovo ने भारत में अपना नया प्रीमियम ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) को आखिरकार भारत में उपलब्ध करा दिया है। इससे पहले कंपनी टैब पी11 और टैब पी11 प्लस को देश में लॉन्च कर चुकी है। नए टैब पी11 प्रो (सेकंड जेनरेशन) में पिछले साल भारत में लॉन्च हुए टैब पी11 प्रो की तुलना में अपग्रेड फीचर्स मिलते हैं। नया टैबलेट मीडियाटक प्रोसेसर और बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। जानें नए लेनोवो टैब पी11 प्रो (2nd Gen) की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) Price in India
लेनोवो टैब पी11 प्रो (2nd Gen) को भारत में सिंगल 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। टैबलेट की कीमत 39,999 रुपये है। बता दें कि भारत में लेनोवो इंडिया की वेबसाइट पर फर्स्ट जेनरेशन वाला टैब पी11 प्रो 36,999 रुपये में लिस्ट है।
टैब पी11 प्रो (2nd Gen) को ऐमजॉन इंडिया और लेनोवो के एक्सक्लूसिव स्टोर पर 17 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।
Lenovo Tab P11 Pro (2nd Gen) Specifications
सेकंड जेन लेनोवो टैब पी11 प्रो में 11.2 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है है और यह डॉल्बी HDR व HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। लेनोवो के इस टैबलेट में पिछले वेरियंट की तुलना में कई अपग्रेड किए गए हैं। नए टैब में मीडियाटेक Kompanio 1300T प्रोसेसर मिलता है।
लेनोवो टैब पी11 प्रो (2nd Gen) को पावर देने के लिए 8200mAh की बैटरी दी गई है। गौर करने वाली बात है कि फर्स्ट-जेन लेनोवो टैब पी11 प्रो में दी गई 8400mAh बैटरी से यह थोड़ी छोटी है। लेनोवो का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी से 14 घंटे तक का बैकअप टाइम मिल जाएगा।
लेनोवो के नए टैबलेट में Lenovo Precision Pen 3 का सपोर्ट मिलता है जो बॉक्स में साथ मिलता है। लेनोवो के इस स्मार्टफोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ आता है। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 263.66 x 166.67 x 6.8 मिलीमीटर और वजन 480 ग्राम है। फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।