Lenovo’s 5G tablet launched in India: लेनोवो ने भारत में अपने पहले 5G सपोर्ट वाले टैबलेट Tab P11 5G को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले चीनी कंपनी इस सीरीज में Lenovo Tab P11 Plus और Tab P11 Pro लॉन्च कर चुकी है। लेनोवो टैब पी11 5जी में फ्रंट कैमरा, बेहतर प्राइवेसी के लिए बैकग्राउंड ब्लर और 5G सपोर्ट जैसी खूबियां दी गई हैं। Lenovo Tab P11 5G टैबलेट में क्या-कुछ खास है, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Lenovo Tab P11 5G price in India

लेनोवो टैब पी11 5जी टैबलेट के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 34,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस स्टॉर्म ग्रे कलरवे में उपलब्ध कराया गया है। लेनोवो के इस टैबलेट को एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से लिया जा सकता है। कंपनी इस टैबलेट पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

Lenovo Tab P11 5G specifications

लेनोवो टैब पी11 5जी में 11 इंच 2K डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन 2000×1200 पिक्सल है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। Lenovo Tab P11 5G में 6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lenovo Tab P11 5G में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लेनोवो के इस टैबलेट की सबसे अहम खासियत इसमें दी गई 7700mAh बैटरी है।

Lenovo का यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। यह टैबलेट IP52 वॉटर और डस्ट रेटिंग, JBL-पावर्ड स्पीकर, डॉल्बी एटमस सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस लेनोवो टैब में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, कीबोर्ड सपोर्ट और Lenovo Precision Pen 2 stylus सपोर्ट भी दिया गया है।