Lenovo Tab M11 Launched: लेनोवो ने भारत में अपना नया और किफायती ऐंड्रॉयड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट लेनोवो टैब एम11 टैबलेट में डॉल्बी-एटमॉस पावर्ड क्वाड-स्पीकर सेटअप, मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए नए Lenovo Tab M11 टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Lenovo Tab M11 कीमत और उपलब्धता
लेनोवो टैब एम11 की कीमत भारत में 18,000 रुपये है। कंपनी Lenovo Tab Pen बंडल के साथ इस टैबलेट को 22,000 रुपये में उपलब्ध कराएगी। फिलहाल इस टैबलेट को देश में ऐमजॉन इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को लेनोवो स्टोर से भी प्री-बुक किया जा सकता है।
Lenovo Tab M11 Features
लेनोवो टैब एम11 में 11 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो WUXGA (1920 × 1200 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है।
Lenovo Tab M11 टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 8GB रैम है। इस टैब में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।
9000 से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला धांसू POCO C61 स्मार्टफोन, इसमें हैं ताबड़तोड़ फीचर्स
लेनोवो का यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और इसमें दो साल के लिए ऐंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड व चार साल के लिए सिक्यॉरिटी पैच अपडेट मिलने का दावा है। टैब एम11 को पावर देने के लिए 7040mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस के साथ बॉक्स में 10W का एडेप्टर साथ मिलता है। यह टैबलेट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
लेनोवो टैब एम11 में अपर्चर एफ/2.0, ऑटो फोकस और 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिससे 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
इस टैबलेट में Dolby Atmos audio के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मौजूद हैं। लेनोवो के इस डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। टैबलेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 2.0, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 465 ग्राम और डाइमेंशन 55.26×166.31×7.15mm है। यह डिवाइस IP52 रेटिंग के साथ आता है।