Lenovo Tab K9 launched: लेनोवो ने भारत में अपने नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। Lenovo Tab K9 और Tab One कंपनी के लेटेस्ट फीचर्स हैं जो एक जैसी डिजाइन और फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी ने फिलहाल इन टैबलेट की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। इन दोनों डिवाइस में करीब एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इन दोनों को कंपनी अलग-अलग मार्केट में उपलब्ध करा सकती है। Levovo Tab K9 में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट, 5100mAh बैटरी और 8.7 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। जानें इन दोनों टैब की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Lenovo Tab K9, Tab One Key Features
लेनोवो टैब के9 टैबलेट में 8.7 इंच HD (800 x 1,340 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की 480 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, 5:3 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट करती है। टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। इस टैब में ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G52 MC2 दिया गया है। टैब में 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैब ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो लेनोवो टैब के9 में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैबलेट में डुअल स्पीकर यूनिट है जो डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) सपोर्ट करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5100mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैबलेट को लेकर दावा है कि इससे 12.5 घंटे तक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग टाइम, सिंगल चार्ज में मिल जाएगा।
Lenovo Tab K9 का डाइमेंशन 211 x 124.8 x 8.5mm और वजन 320 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैब में 3.5एमएम ऑडियो जैक व माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।
जैसा कि हमने बताया कि लेनोवो टैब वन में भी, Tab K9 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। दोनों मॉडल्स को लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन कलरर में लॉन्च किया गया है।