सैन फ्रेंसिस्‍को में आयोजित लेनेवो टेक वर्ल्‍ड 2016 में कंपनी ने दो नए स्‍मार्टफोन मोटो जेड और मोटो जेड फोर्स का एलान किया। ये दोनों फोन मॉड्यूलर स्‍मार्टफोन्‍स और कस्‍टमाइजेशन का भविष्‍य बन सकते हैं।

इन फोन्‍स को क्रांतिकारी कहा जा सकता है क्‍योंकि ये मोटो मॉड्स के साथ आते हैं। ये मैग्‍नेटिक बैक पैनेल्‍स सरीखी चीज हैं, जो फोन को नई डिवाइस में बदल देते हैं। ये मॉड्स मोटो जेड फोन पर अटैच होने के लिए 16 डॉट्स या बिंदुओं का इस्‍तेमाल करते हैं। ये डॉट्स या बिंदु मैगनेट जैसे होते हैं। एक बार जब ये मॉड स्‍मार्टफोन से अटैच हो जाते हैं तो ये फोन में नई क्षमताएं जोड़ सकते हैं। मसलन-ज्‍यादा पावरफुल कैमरा या स्‍पीकर या बैटरी। लेनेवो ने एक डेवलपर प्रोग्राम का भी एलान किया है। इसका मकसद ऐसे मॉड्स डेवलप करना है, जिन्‍हें इन स्‍मार्टफोन्‍स के साथ इस्‍तेमाल किया जा सके। लेनेवो के सीईओ ने सबसे बेहतर मोटो मॉड प्रोटोटाइप विकसित करने वाले डेवलेपर्स के लिए 1 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है।

मोटो जेड स्‍मार्टफोन्‍स में फास्‍ट चार्जिंग फीचर भी है। इसकी वजह से फोन 15 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज हो सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगा कैमरा किसी भी मोटो फोन के मुकाबले बेहतर है।

लेनेवो मोटो ने कई अन्‍य मॉड्यूल्‍स भी पेश किए। मसलन एक इंस्‍टा प्रोजेक्‍टर जिसके सहारे तस्‍वीरों को 70 इंच बड़ी तक प्रोजेक्‍ट किया जा सके। इसके अलावा, साउंड क्‍वॉलिटी को बेहतर करने के लिए जेबीएल के साउंड बूस्‍ट भी हैं।

एक अतिरिक्‍त बैटरी पावर पैक भी है, जिसके जरिए बैटरी लाइफ को 22 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। यह फीचर भी बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है क्‍योंकि बैटरी लाइफ किसी स्‍मार्टफोन यूजर के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है। पूरी दुनिया में मोटो जेड सितंबर से उपलब्‍ध होगा। हालांकि, अमेरिका में यह थोड़ा पहले मिलेगा। इसे वेरिजोन पर खरीदा जा सके।