Lenovo Legion Phone Duel 2 लॉन्च हो गया है और इसमें शानदार डिजाइन दिया गया है, जिसमें आयतकार (rectangular) और बैक पैनल पर दिया गया डुअल कैमरा का अहम रोल है। इस स्मार्टफोन को हीट से बचाने के लिए डुअल कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

लेनोवो के इस गेमिंग फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें 144hz का रिफ्रेश रेट है, जो एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट है। यह फोन 18जीबी रैम LPDDR5 रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एफ12 और रियलमी सी25 में कौन है बेहतर, जानें सभी अंतर 

Lenovo Legion Phone Duel 2 स्पेसिफिकेशन

लेनोवो लीजन फोन डुएल 2 में 6.92 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 × 1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट से लैस है। साथ ही इसमें 18जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल ,स्टोरेज मिलेगी। इन्हें भी पढ़ेंः ओप्पो 15,000 रुपये से कम में दे रहा है ये 5 फोन

Lenovo Legion Phone Duel 2 बैटरी

लेनोवो के इस फोन में 5,500 एमएएच की बैटरी दी है, जो 90वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, हालांकि कंपनी ने चार्जिंग स्पीड के बारे में नहीं बताया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक 5जी फोन है। इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया है।

Lenovo Legion Phone Duel 2 कैमरा सेटअप

लेनोवो के इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। यह फोन 8K (8 हजार रेजोल्यूशन) वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही इसमें 44MP मेगापिक्सल का पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया है, जो 4K (4 हजार रेजोल्यूशन) के वीडियो रिकॉर्ड करने की ताकत रखता है। यह एक 262 ग्राम वजनी स्मार्टफोन है।

Lenovo Legion Phone Duel 2 की कीमत

लेनोवो लीजन फोन डुअल 2 की शुरुआत कीमत चीनी युआन 3,699 (करीब 42,100 रुपये) है, जिसमें 8GB + 128GB स्टोरेज मिलती है। वहीं चीनी युआन 4,099 (करीब 46,700 रुपये ) में 12GB/128GB वेरियंट को खरीदा जा सकता है। चीनी युआन 5,999 (लगभग 68,300 रुपये ) में टॉप एंड वेरियंट 18GB/512GB मॉडल को खरीद सकते हैं।